12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: भाविका शर्मा की को-स्टार ने सीरियल को कहा अलविदा, बोली- मुश्किल हो लेकिन…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में अपने लीप को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है. कई सारे कैरेक्टर सीरियल को अलविदा कह रहे हैं. अब इसमें भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा के को-स्टार का भी नाम शामिल हो गया है. उन्होंने अपना दर्द बयां किया है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में अपने संभावित लीप के कारण इन-दिनों सुर्खियां बटोर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शक्ति अरोड़ा, सुमित सिंह और भोसले परिवार के सदस्यों का शो से बाहर होना तय हो गया है. शक्ति ने एक इंटरव्यू में अपना दर्द बयां किया था और कहा था कि उन्हें आर्टिकल से पता चला कि लीप सही में आने वाला है और नई कहानी की वजह से जाना पड़ेगा. अब सुमित सिंह का भी नाम इसमें शामिल हो गया है.


गुम है किसी के प्यार में छोड़ने पर सुमित सिंह ने तोड़ी चुप्पी
सुमित सिंह ने गुम है किसी के प्यार में रीवा की भूमिका निभाई थी, जो ईशान से बेहद प्यार करती है. शो से बाहर निकलने के बारे में पूछे जाने पर पिंकविला से बात करते हुए सुमित ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो, मैं रीवा के किरदार से काफी जुड़ी हुई हूं. उसने जिन भी भावनाओं का सामना किया, चाहे वह प्यार, त्याग या दर्द हो, मैंने किरदार के लिए अपना सब कुछ दिया. उस किरदार से आगे बढ़ना मुश्किल है, जो मुझे बहुत प्रिय है. मुझे रीवा बनना, उसके जैसे कपड़े पहनना काफी पसंद था.”

Read Also- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: शक्ति अरोड़ा के बाद भाविका शर्मा शो को कहेंगी अलविदा, एक्ट्रेस बोली- अभी किसी चीज…

Also Read-Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में विलेन की भूमिका निभाने पर करणवीर बोहरा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ईशान-सवी की लाइफ…

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में 10 साल का लीप आने पर आयशा सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेकर्स कहानी में मजेदार…


लीप न्यूज पर अपनी प्रतिक्रिया पर सुमित सिंह
जब उनसे ‘गुम है किसी के प्यार में’ में लीप की खबर के बारे में जानने पर उनकी पहली प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया, तो सुमित ने कहा, “ठीक है, मुझे शो में लीप के बारे में कहीं और से पता चला. मुझे कास्टिंग डायरेक्टर्स से फोन आ रहे थे. मुझे अन्य शो के लिए बुला रहे थे और मैंने उन्हें बताया कि मैं गुम है किसी के प्यार में कर रही हूं, तभी उन्होंने मुझे बताया कि शो लीप ले रहा है और कई किरदार बाहर निकल जाएंगे.” उन्होंने कहा, “शुरुआत में मुझे उन पर विश्वास नहीं हुआ, क्योंकि शो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.जब शो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो निर्माता उसमें लीप क्यों लेंगे? हालांकि, बाद में मुझे एहसास हुआ कि यह सच है.”

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में शक्ति अरोड़ा को रिप्लेस करेंगे हर्षद चोपड़ा, एक्टर बोले- एंट्री की खबरों को मैं…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें