23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: इस किरदार ने बीच में ही सीरियल को कहा अलविदा, ईशान ने लिखा- आपकी याद आएगी…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में हर बार टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहता है. शो का ट्रैक बेहद मजेदार हो गया है. शो में काफी लंबे समय से मानसी साल्वी नजर नहीं आ रही है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा स्टारर गुम है किसी के प्यार में फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में दिखाया जा रहा है कि सवी के एक होटल में काम करने की बात सामने आ जाती है. इस बात से भोसले परिवार काफी गुस्सा हो जाता है. पूरे गेस्ट और मीडिया के सामने ये बात आते ही राव साहब का गुस्सा सातवें आसमा पर चला जाता है. ईशान भी सवी का सपोर्ट नहीं करता और दोनों में जमकर लड़ाई होती है. इस बीच सुनने में आ रहा है कि शो को ईशा यानी मानसी साल्वी ने अलविदा कह दिया है.

शक्ति अरोड़ा ने मानसी साल्वी के लिए लिखा पोस्ट
गुम है किसी के प्यार में हर बार टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहता है. शो का ट्रैक बेहद मजेदार हो गया है. शो में काफी लंबे समय से मानसी साल्वी नजर नहीं आ रही है. अब खबरें है कि उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है. अब ईशान यानी शक्ति अरोड़ा ने अपनी ऑन-स्क्रीन मां मानसी के लिए पोस्ट लिखा है. मानसी के साथ फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मैं आपको मिस करूंगा’ और रोने वाले इमोजी पोस्ट किए. उनका ये पोस्ट तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.


मानसी साल्वी के अलावा इंद्रनील भट्टाचार्य ने शो को कहा अलविदा
मानसी साल्वी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, “हमेशा अच्छे काम को पुरस्कृत और पारस्परिक नहीं किया जाता है… मैं अपने अगले शो में और अधिक निखरकर वापस आऊंगी.” वहीं, मानसी के अलावा गुम है किसी के प्यार को इंद्रनील भट्टाचार्य उर्फ ​​शांतनु ने भी अलविदा कह दिया है. वो ईशान के पिता के किरदार में दिखते थे. इंद्रनील के लिए मेकर्स ने लिखा, “प्रिय इंद्रनील, अलविदा कहना अलग होने जैसा लगता है… यह हमेशा के लिए नहीं है. गुम है किसी के प्यार में के हमारे सेट पर आपकी उपस्थिति ने चारों ओर बहुत सारी सकारात्मक ऊर्जा फैलाई. जब तक हम जल्द नहीं मिलेंगे तब तक आपकी उपस्थिति याद रहेगी.”


ईशान को होगा एक्सीडेंट
गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ईशान और सवी के बीच जमकर लड़ाई होती है. ईशान गुस्से में घर से निकलकर चला जाता है. ईशान कहता है कि, मुझे नहीं पता कि वह कहां फंस गया है. ईशान घर से जाता है और उसके पीछे रीवा और सवी जाती है. ईशान ट्रक को टक्कर मार देता है और उसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो जाता है. प्रोमो में दिखाया गया है कि डॉक्टर पूरे परिवार से कहते है कि ईशान की हालत बहुत गंभीर है और उसकी आखों में गहर चोट आई है. ये सुनकर भोसले परिवार के होश उड़ जाते है. सवी, ईशान से मिलने की कोशिश करती है, लेकिन अक्का साहेब उसे ईशान से मिलने नहीं देगी. अक्का साहब सवी को मनहूस कहेंगी.


रिसेप्शन में सवी को बुरा-भला कहती है अक्का साहेब
अबतक आपने गुम है किसी के प्यार में देखा कि रिसेप्शन पार्टी में सवी की नौकरी के कारण हुए नाटक के कारण अक्का साहब अपना आपा खो देती हैं. मीडिया और मेहमान उन पर रूढ़िवादी विचार होने का आरोप लगाते हैं, खासकर अपनी बहू सवी के प्रति. एक बार जब सब चले जाते हैं, अक्का साहब सवी को डांटती हैं और उसकी मां और परिवार को खूब बुरा-भला कहती है.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ईशान का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, आंखों की रोशनी खो देगा सवी का पति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें