13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: इस वजह से सीरियल से कटा ईशा का पत्ता, सीरियल में निभाती थी ईशान की मां का किरदार

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में का ट्रैक हर गुजरते दिन के साथ दिलचस्प होते जा रहा है. ईशान की मां का किरदार निभाने वाली मानसी साल्वी ने शो को छोड़ दिया है. आखिर उन्होंने क्यों शो छोड़ा, इस बारे में फैंस जानना चाहते थे.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा स्टारर गुम है किसी के प्यार में का ट्रैक काफी रोमांचक हो गया है. ईशान की मां का किरदार निभाने वाली मानसी साल्वी ने शो को छोड़ दिया है. मानसी के यूं अचानक शो छोड़ने पर उनके फैंस काफी दुखी हो गए थे. फैंस जानना चाहते थे आखिर किस वजह से अचानक उनका ट्रैक खत्म कर दिया गया. अब इसके पीछे की वजह सामने आई है, जो आपको हम बताते है.


गुम है किसी के प्यार में से क्यों कटा ईशा का किरदार
गुम है किसी के प्यार में का ट्रैक हर गुजरते दिन के साथ दिलचस्प होते जा रहा है. शो से मानसी साल्वे का ट्रैक खत्म करने पर यूजर्स खुश नहीं थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ईशा का ट्रैक इसलिए खत्म किया गया क्योंकि मेकर्स कहानी का सारा फोकस अक्का साहेब के कैरेक्टर पर करना चाहते थे. हालांकि मेकर्स ईशा के प्वाइंट ऑफ व्यू के साथ आगे बढ़ना चाहते थे, लेकिन फिर उन्होंने फैसला किया कि अक्का साहब ईशान की मां होंगी, और इस तरह कहानी आगे बढ़ेगी. जिसके बाद शो में ईशा के किरदार के लिए कोई जगह नहीं बचेगी. जिसके बाद मेकर्स ने उनके किरदार को खत्म करने का फैसला लिया.


सवी से भोसले परिवार है नाराज
वहीं, गुम है किसी के प्यार में से इंद्रनील भट्टाचार्य का भी पत्ता कट गया है. सीरयल में वो ईशान के पिता का किरदार निभाते थे. हालांकि अब वो शो में नजर नहीं आएंगे. वहीं, लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो भोसले परिवार में जो कुछ भी गलत हो रहा है, उसके लिए हर कोई सवी को जिम्मेदार बता रहा है. रीवा के घर छोड़ने पर सवी को काफी बुरा-भला सुनना पड़ा. रीवा को जब वो वापस भोसले परिवार में लाने के लि उसके घर गई, तब भी उसे ईशान का गुस्सा झेलना पड़ा. ईशान उससे काफी नाराज हुआ. सवी ने उसे कहा कि हर बात के लिए उसपर गुस्सा निकालना सही नहीं है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: इस किरदार ने बीच में ही सीरियल को कहा अलविदा, ईशान ने लिखा- आपकी याद आएगी…


सवी से अक्का साहेब कराएगी ये काम
सवी को भोसले परिवार में ईशान की पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं किया गया है. कोई भी उसे घर की बहू नहीं मानता और बात-बात में उसकी बेइज्जती करता रहता है. एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अब अक्का साहेब चाहती है कि सवी, ईशान के लिए पूजा और उपवास करे. सवी इस बात के लिए नहीं तैयार होती और क्योंकि कोई भी उसे ईशान की पत्नी नहीं मानता. वहीं, ईशान भी कहता है कि वो सवी को अपनी वाइफ के रूप में नहीं देखता है और इसलिए नहीं चाहता कि वह उसके और उसके परिवार के लिए कुछ भी करे. जिसके बाद अक्का साहेब गुस्सा हो जाएगी और कहेगी कि वो किसी भी कीमत पर सवी से एक पत्नी और बहू के कर्तव्यों का पालन करा कर रहेगी.

अबतक आपने देखा शो में

अबतक आपने देखा कि ईशान रीवा के घर पहुंचता है और सवी को कार के पास जाकर इंतजार करने के लिए कहता है. ईशान रीवा से माफी मांगता है और एक बार फिर अनुरोध करता है कि क्या वह भोसले के घर में रहने के लिए आ सकती है. रीवा ने ईशान के ऑफर को ठुकरा दिया और उसे कहा कि वह उस घर में सिर्फ एक गुड़िया बनकर रह गई है. उसका कहना है कि वह सिर्फ उसकी दोस्त बनकर घर में नहीं रह सकती. वह कहती हैं कि उनके लिए अपने आत्मसम्मान के लिए घर से बाहर निकलना जरूरी हो गया है और इसलिए वह अपनी बात पर कायम रहेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें