Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लीप के बाद की नई कहानी से उठा पर्दा, ये किरदार होगा विलेन, लव ट्रायंगल में लाएगा बवंडर
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में जल्द ही लीप आने वाला है. जिसके बाद नई कहानी शुरू होगी. अब टाइम जंप के बाद की स्टोरी लाइन से पर्दा उठ गया है.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का सुपरहिट शो गुम है किसी के प्यार में एक और लीप लेने के लिए तैयार है. मेकर्स कहानी को पूरी तरह से बदलने वाले हैं. जिसके बाद भाविका शर्मा, हितेश भारद्वाज जैसे कलाकार नजर नहीं आएंगे. वहीं नए कलाकारों की एंट्री होगी. जिसमें परम सिंह और सनम जौहर मेन लीड के तौर पर दिखाई देंगे. वहीं वैभवी हंकारे फीमेल लीड की भूमिका निभाती नजर आएंगी. अब सीरियल की नई कहानी को लेकर अपडेट सामने आया है.
बंगाली शो से ली गई है सीरियल के लीप की कहानी
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक गुम है किसी के प्यार में की नई कहानी एक बंगाली धारावाहिक से ली गई है. सूत्र ने बताया, ”नई कहानी एक लोकप्रिय बंगाली शो से ली गई है. परम एक गायनोलॉजिस्ट का रोल निभाते नजर आएंगे. वहीं सनम, जो उनके छोटे भाई का किरदार निभाएंगे, एक रॉकस्टार की भूमिका निभाएंगे. दूसरी ओर, वैभवी एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाती निभाएंगी, जो सिंगर बनने की इच्छा रखती है.”
क्या होगी गुम है किसी के प्यार में की कहानी
लीप के बाद शो की कहानी एक लव ट्रायंगल के इर्द-गिर्द घूमेगी. सूत्र ने कहा, ”वैभवी का किरदार सनम के किरदार से प्यार करेगा. हालांकि, ट्विस्ट तब आएगा, जब वैभवी की शादी परम से हो जाएगी. जिसके बाद शो में सनम का किरदार नेगिटिव हो जाएगा. दूसरी ओर परम और वैभवी के किरदार पहले तो नफरत से भरा रहेगा, लेकिन धीरे धीरे उनमें दोस्ती होगी और यह जल्द ही प्यार में बदल जाएगा.” इसके अलावा सीरियल में समीक्षा सूद और महेश ठाकुर की भी एंट्री हुई है.
यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी की बहन ने सीरियल को कहा अलविदा, अब शो में नहीं आएंगी नजर
यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Leap: इस शख्स की शो में हुई एंट्री, निभाएंगी ये किरदार, फीमेल लीड से कनेक्शन