ऐश्वर्या शर्मा को कई बार करना पड़ा था रिजेक्शन का सामना, पापा को फोन करके कही थी ये बात

ऐश्वर्या शर्मा ने खुलासा किया कि उड़ान शो के लिए उनका पहला ऑडिशन कैसा था. उन्होंने साझा किया कि कैसे शो के लिए कास्टिंग डायरेक्टर ने उनके कॉल रिसीव करना बंद कर दिया.

By Budhmani Minj | March 8, 2023 7:21 PM

टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा इनदिनों लोकप्रिय शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में पाखी का किरदार निभा रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने इंडस्ट्री में अपने संघर्ष के बारे में खुलकर बात की. हाल ही में उन्हें इस शो में नकारात्मक किरदार निभाने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा. फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा नील भट्ट और आयशा सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं.

मेरा पहला ऑडिशन उड़ान नाम के एक शो के लिए था

न्यूज 18 से खास बातचीत में ऐश्वर्या शर्मा ने खुलासा किया कि उड़ान शो के लिए उनका पहला ऑडिशन कैसा था. उन्होंने साझा किया कि कैसे शो के लिए कास्टिंग डायरेक्टर ने उनके कॉल रिसीव करना बंद कर दिया. एक्ट्रेस ने कहा, “मेरा पहला ऑडिशन उड़ान नाम के एक शो के लिए था. मुझे नहीं पता था कि अभिनेता कैसे चुने जाते हैं या कुछ भी.”

मेरा कॉल रिसीव करना बंद कर दिया

उन्होंने आगे कहा कि, ”मैंने उन्हें (कास्टिंग डायरेक्टर्स ) को बार-बार फोन किया और पूछा कि क्या मुझे चुना गया है लेकिन एक समय के बाद उन्होंने मेरा कॉल रिसीव करना बंद कर दिया. मुझे विश्वास था कि वो मुझे चुने या नहीं लेकिन बस मुझे सूचित तो करें. इस इंडस्ट्री में अगर आपको रिप्लेस भी कर दिया जाए तो आपको पता नहीं चलता. ऐसा मेरे साथ तीन बार हो चुका है. मुझे बहुत सारे रिजेक्शन का सामना करना पड़ा.”

Also Read: अमिताभ बच्चन इस वजह से नहीं मना पाये होली, बोले- त्योहार में हिस्सा नहीं ले पा रहा हूं
कई ऐसे पल थे जब मैं टूटी

उन्होंने कहा, कई ब्रेकडाउन पल थे क्योंकि ऑडिशन देने के बाद भी उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. उन्होंने बिलों का भुगतान करने के लिए छोटी भूमिकाएँ की. जो मिला उसे किरदार को किया. ऐश्वर्या ने कहा, “कई ऐसे पल थे जब मैं टूटी. जब आप इतने सारे रिजेक्शन का सामना करते हैं, तो आपको बिलों का भुगतान भी करना पड़ता है. कम से कम किराए का भुगतान करने के लिए आप जो कुछ भी कर सकते हैं. इसलिए मैंने छोटे-छोटे किरदार भी किए हैं. लोगों ने मेरा बहुत मज़ाक उड़ाया. यह सब मेरे सफर का हिस्सा था. मुझे इस पर बहुत गर्व है.”

Next Article

Exit mobile version