Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: रजत ने अपकमिंग ट्विस्ट से उठाया पर्दा, कहा- कियान को बचाने की वजह से…

सीरियल गुम है किसी के प्यार में का आने वाला ट्रैक काफी दिलचस्प होने वाला है. शो में रजत का रोल निभा रहे हितेश भारद्वाज ने आगे के ट्विस्ट को लेकर राज खोला.

By Divya Keshri | December 12, 2024 10:05 AM

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: शो गुम है किसी के प्यार में का लेटेस्ट ट्रैक इन दिनों काफी जबरदस्त हो गया है. कहानी ने दर्शकों को स्क्रीन से बांधे हुआ है. शो में दिखाया जा रहा है कि सवी के सामने कियान की सच्चाई आ गई है. सवी जान गई है कि कियान ने ही उसकी मां ईशा का एक्सीडेंट किया था. सवी जान गई है कि रजत अपने बेटे को बचाने की कोशिश कर रही है. अपकमिंग ट्विस्ट को लेकर हितेश भारद्वाज ने राज खोला है.

गुम है किसी के प्यार में आगे क्या आएगा ट्विस्ट

गुम है किसी के प्यार में के रजत यानी हितेश भारद्वाज ने अपकमिंग टर्न एंड ट्विस्ट को लेकर फिल्मीबीट संग बात करते हुए कहा, ”शो के आने वाले एपिसोड में रजत के आंतरिक संघर्ष को दिखाया जाएगा क्योंकि उसने जो फैसला लिया है उसके परिणाम का सामना करता है. उसका जो च्वॉइस था कियान को बचाने का इसकी वजह से उसका सवी के साथ रिलेशनशिप टूट गया. उनके बीच का विश्वास टूट गया है. हर रिश्ते में विश्वास ही आधार है और कियान की संलिप्तता के बारे में सवी के साथ रजत की असफलता गहरे परिणामों का कारण बनेगी.”

हितेश भारद्वाज ने कही ये बात

हितेश भारद्वाज ने गुम है किसी के प्यार में के आगे के ट्विस्ट से पर्दा हटाते हुए कहा, ”सवी और रजत को जिस जर्नी से गुजरना है, वह काफी भावुक होगा. ये देखना दिलचस्प होगा कि आगे की कहानी कैसे टर्न लेगी और इस विनाशकारी खुलासों के बाद स्टोरी आगे कैसे बढ़ेगी.” अगर सीरियल के ट्रैक की बात करें तो शो में दिखाया जा रहा है कि कियान बस चलाने लगता है. उसकी टीचर सवी को फोन कर इस बारे में बताती है. सवी और रजत बस का पीछा करते हैं और सारे बच्चों को बचाते है.

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी के सामने आशिका पकड़ेगी उसके पति का हाथ, भाग्यश्री देगी ये सलाह

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की सई अब बनेगी शेफ, आयशा सिंह के नये शो ‘मन्नत’ का आया प्रोमो, VIDEO

Next Article

Exit mobile version