14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल में इस शख्स की हो रही एंट्री! ईशान की जिंदगी में आएगा नया तूफान

गुम है किसी के प्यार में आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सुरेखा यशवंत से कहती है कि वह जानती है कि वह उससे नाराज है क्योंकि उसने दुर्वा के लिए गलत रिश्ता चुना. यशवंत, सुरेखा से कहता है कि उसने कॉलेज के बाहर ईशा का अपमान क्यों किया.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का सीरियल गुम है किसी के प्यार में इन दिनों टीवी पर छाया हुआ है. सीरियल एक बार फिर से टीआरपी लिस्ट में नंबर एक पर है. गुम है किसी के प्यार ने अनुपमा को पीछे छोड़ दिया. इन दिनों ट्रैक में सवी और ईशान की दोस्ती दिखाई जा रही है. सीरियल में सवी पर ईशान विश्वास करने लगा है और उसकी बातों को सुनने लगा है. सीरियल में दिखाया जाएगा कि दुर्वा की टीम धोखा करके रस्साकशी प्रतियोगिता जीत जाती है. इस प्रतियोगिता में सवी जमीन पर गिर जाती है और ईशान उसकी हेल्प करता है और उसका इलाज करवाता है. सवी की कलाई पर वो पट्टी बांधने में मदद करता है. इस बीच एक बार फिर से रीवा की वापसी हो रही है. सवी उसे ईशान के पास लेकर जाएगी.

गुम है किसी के प्यार में रीवा से सवी टकराई

गुम है किसी के प्यार में नया प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में सवी-रीवा से टकराती है और फिर दोनों एक-दूसरे से बात करती है. सवी उससे पूछती है कि वो किससे मिलने आई है. इसके बाद वो ईशान के बारे में बताने लगती है कि वो पहले से ज्यादा मुस्कुराने लगे है. साथ ही ये भी बताती है कि उसके लिए उन्होंने बर्थडे पार्टी रखी थी. रीवा ये जानकर हैरान हो जाती है और उसके बाद सवी उसे ईशान के पास लेकर जाती है. ईशान उसे देखकर बिल्कुल शॉक्ड हो जाता है. आने वाला एपिसोड काफी मजेदार है.

सुरेखा पर भड़का यशवंत

गुम है किसी के प्यार में आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सुरेखा यशवंत से कहती है कि वह जानती है कि वह उससे नाराज है क्योंकि उसने दुर्वा के लिए गलत रिश्ता चुना. यशवंत, सुरेखा से कहता है कि उसने कॉलेज के बाहर ईशा का अपमान क्यों किया. सुरेखा उससे पूछती है कि इस बात के लिए वो उसे डांट रहा है. यशवंत उसे समझाता है कि ईशा शिक्षा बोर्ड में उच्च पद पर है. इसके अलावा यशवंत इस बात पर गुस्सा करता है कि उसने सवी की पेंटिंग बर्बाद क्यों की. उसने बताया कि यशवंत सुरेखा से कहता है कि उसने ही सीसीटीवी फुटेज के वीडियो हटाए. सुरेखा इसपर काफी भावुक हो जाती है और कहती है कि उसे डर है कि ईशान उससे दूर हो जाएगा. यशवंत उसे दिलासा देता है कि वो ईशान को उससे दूर किसी कीमत पर नहीं जाने देगा.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल में नये किरदार की हुई एंट्री, हरिणी की जिंदगी का बड़ा फैसला लेगी सवी

ईशा ने बताई उस दिन की सारी बात

यशवंत अपनी पत्नी सुरेखा से कहता है कि अच्छा होता कि ईशान की शादी रीवा से हो जाती. इसपर सुरेखा कहती है कि नहीं, रीवा एक बहुत महत्वाकांक्षी महिला है और वह ऐसी कोई महिला नहीं चाहती जो ईशान से बहुत अधिक महत्वाकांक्षी हो. वहीं, शांतनु ईशा से पूछता है कि वो कॉलेज क्यों नहीं आई. ईशा उसे सारी बात बताती है कि कैसे सुरेखा ने उसकी बेइजज्ती की और उसे अन्दर आने से मना किया. शांतनु ने सुरेखा से बात करने का फैसला किया, हालांकि ईशा उसे ऐसा करने से मना कर देती है. ईशा शांतनु से कहती है कि कैसे सुरेखा ने ईशान को बचपन से ही उसके खिलाफ भड़काया है. ईशा उम्मीद करती है कि आने वाले दिनों में वो ईशान के दिल से नफरत कम कर पाएगी.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल में नये किरदार की हुई एंट्री, हरिणी की जिंदगी का बड़ा फैसला लेगी सवी

समृद्ध की सच्चाई आ चुकी है सामने

अबतक आपने गुम है किसी के प्यार में देखा कि समृद्ध दूर्वा को प्रपोज किया, लेकिन सवी ने बीच में आकर उसे थप्पड़ मार दिया. सुरेखा सवी को डांटती है और ईशान उसकी बात सुनने के लिए कहता है. सवी समृद्ध के साथ अपनी पिछली सगाई का खुलासा किया और उसकी बुराइयों के बारे में बताती है. सुरेखा ये बात मानने से इनकार कर देती है. सैम सवी पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाता है. ईशान सवी को अपने दावे साबित करने का मौका देने का अनुरोध करता है. ईशान सवी से सबूत मांगता है. सवी ईशा को कॉल करती है और उसके बाद सारी सच्चाई सामने आ जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें