14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ईशान की जिंदगी में लौट आया है ये शख्स, रूपा के जाल में फंसेगी सवी!

गुम है किसी के प्यार में दिखाया गया है कि सवी को उस जगह से देर हो जाएगी जहां उसने काम करने का फैसला किया है और रास्ते में उसकी मुलाकात बाजीराव से होगी. वो उसे होस्टल छोड़ देता है. वहीं. सवी, ईशान के जन्मदिन को लेकर नया प्लान बनाता है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: सीरियल गुम है किसी के प्यार में सवी का किरदार भाविका शर्मा निभा रही है. शो में दिखाया जा रहा है कि सवी अपनी हरिणी ताई की दिक्कतें जानकर काफी परेशान है. वो उनकी मदद के लिए नौकरी खोज रही है, ताकि पैसों की दिक्कत उनकी कम कर सकें. इस बीच सवी अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रही है. इस बीच नया प्रोमा सामने आया है, जिसमें ईशान, सवी का जन्मदिन मनाने की प्लानिंग करता है. वो खुद से उसके लिए खास तैयारी करता है. वो सवी को जैसे ही हैप्पी बर्थडे कहता है वैसे ही रीवा का कॉल आ जाता है. वो उसे बताती है वि सबकुछ छोड़कर वापस उसकी जिंदगी में आ रही है. वहीं, शो का अपकमिंग ट्रैक काफी दिलचस्प होने वाला है.

गुम है किसी के प्यार का अपकमिंग ट्रैक

गुम है किसी के प्यार में दिखाया गया है कि सवी को उस जगह से देर हो जाएगी जहां उसने काम करने का फैसला किया है और रास्ते में उसकी मुलाकात बाजीराव से होगी. वो उसे होस्टल छोड़ देता है. वहीं. शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवी, हरिणी से फोन पर बात करती है. हरिनी उससे पूछती है उसके जन्मदिन समारोह कैसा चल रहा है. सवी, हरिनी के 45,000 रुपये के किराए के बारे में चिंतित होकर पूछताछ करती है, लेकिन हरिनी उसे आश्वस्त करती है. सवी उसे बताती है कि उसे जॉब मिल गया है और इसे वो उसके घर का किराया चुका देगी. हरिणी उसे कहती है कि वो पढ़ाई के साथ-साथ जॉब कैसे मैनेज करेगी. सवी कहती है कि बस इस बात से ईशान सर उसपर गुस्सा ना हो.

सवी के बर्थडे के लिए स्पेशल प्लान बनाएगा ईशान

सवी अपने सांस्कृतिक सचिव पद से इस्तीफा देने का फैसला करती है और चली जाती है. ईशान और सवी के बीच इस बात को लेकर नोंक-झोंक होती है और शांतनु सवी को शांत करने की कोशिश करता है, लेकिन असफल रहता है. सवी के दोस्त हैरान होते है कि वो शनिवार को इस्तीफा क्यों दे रही है जबकि उसका जन्मदिन उसी दिन है. ईशान को पता चलता है कि यह सवी का जन्मदिन है और वह अपनी पिछली प्रतिक्रिया के लिए दोषी महसूस करता है. वह उनके दोस्तों के साथ मिलकर सवी के लिए सरप्राइज पार्टी की योजना बनाता है. ईशान प्रतीक के साथ अपनी गलतफहमी पर चर्चा करता है और सवी के लिए उपहार चुनने में मदद मांगता है. प्रतीक एक अच्छी ड्रेस देने के लिए कहता है.

रूपा के जाल में फंसेगी सवी!

सवी अपनी नौकरी पर पहुंचती है और उसे एक भारी बैग को घर के पीछे डंप करने के लिए कहा जाता है. वो ऐसा नहीं करना चाहती है, लेकिन उसने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है और इस वजह से उसे ये काम करना पड़ता है. वहीं. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवी जब वापस हॉस्टल जाती है तो गेट बंद होता है और वो गेट कूदकर हॉस्टल में एंट्री लेती है. ये बात ईशान को गॉर्ड बता देता है और ईशान सोचने लगता है कि उसे ऐसा करने की क्या जरूरत है. वो सवी का पीछा करता है और देखता है कि सवी एक सुनसान जगह जा रही है.

Also Read: Katha Ankahee: कथा-वियान की लव स्टोरी में हुई तीसरे शख्स की एंट्री, कहानी को लेकर कहा- उनके जीवन में…

गुम है किसी के प्यार में लौटेगी रीवा

गुम है किसी के प्यार में के नया प्रोमो ने दिखाया है कि रीवा की वापसी हो रही है. रीवा और ईशान एक-दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन रीवा अपने सपनों को पूरा करने के लिए उसे छोड़कर विदेश चली जाती है. अब देखना है कि रीवा के वापस आने पर ईशान की जिंदगी में क्या तूफान आता है. क्या रीवा से एक बार फिर ईशान प्यार कर पाएगा. क्या ईशान को उसकी बातों पर भरोसा होगा.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ईशान ने इस बात पर जाहिर की खुशी, कहा- मुझे उम्मीद है कि हम कई हजार…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें