19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की ‘सई’ ने किया खुलासा, बताया- ये शख्स होगा इस साल बिग बॉस 17 का विनर!

सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 17 दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. हाल ही के दिनों में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच जो लड़ाई हुआ, उसने सबका ध्यान अपना खींचा. इस बीच आयशा सिंह ने विनर को लेकर खुलासा किया है.

गुम है किसी के प्यार में फेम सई यानी आयशा सिंह शो को अलविदा कह चुकी है, लेकिन फैंस उन्हें भूले नहीं है. सई को गुम है किसी के प्यार में टीवी सीरियल में उनके दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है, जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया है. सीरियल में सई, पाखी और विराट की जोड़ी ने कमाल किया था. हालांकि शो खत्म होने के बाद तीनों अलग हो गए है. ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट इन दिनों सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में दिख रहे हैं, जबकि आयशा किसी नये प्रोजेक्ट में नजर नहीं आ रही है. फैंस उन्हें देखने के लिए बेताब है. इस बीच आयशा ने बताया कि वो बिग बॉसे 17 में विनर के तौर पर किसी देखना चाहती है. बता दें कि सलमान के शो में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, ईशा मालविया, अभिषेक कुमार, सनी आर्य, अनुराग ढोबाल, जिग्ना वोरा, मुनव्वर फारुकी, फिरोजा खान उर्फ ​​खानजादी, मन्नारा चोपड़ा, नवीद सोले, रिंकू धवन, अरुण श्रीकांत, सना रईस खान और सोनिया बंसल ने भाग लिया है.

कौन होगा बिग बॉस 17 का विनर?

सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 17 दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. हाल ही के दिनों में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच जो लड़ाई हुआ, उसने सबका ध्यान अपना खींचा. इस बीच आयशा सिंह ने देसीमार्टिनी संग एक इंटरव्यू में नील भट्ट और ऐश्वर्या पर बात की. जब उनसे पूछा गया कि वह किसे विनर बनते देखना चाहती हैं तो उन्होंने अंकिता लोखंडे का नाम लिया. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अंकिता ही इस शो की विनर बनेंगी.’ बता दें कि अंकिता शो की मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक है.

ऐश्वर्या शर्मा को लेकर क्या कहा आयशा सिंह ने?

आयशा सिंह ने कहा कि उन्होंने नहीं देखा कि बिग बॉस 17 में ऐश्वर्या शर्मा कैसी दिख रही हैं और उनकी ऐश्वर्या से कोई दोस्ती नहीं है. उन्होंने यह भी साफ किया कि जब भी लोग उनके बारे में बात करते हैं तो वह कुछ नहीं कहना चाहतीं और न ही इसमें पड़ना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने नील और ऐश्वर्या के साथ लंबे समय तक काम किया है, लेकिन उनकी उनसे दोस्ती नहीं है. इसलिए वह उन पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहतीं. उन्होंने आगे कहा, “अगर मेरा कोई दोस्त गया होता तो मैं देखती, या फिर बोलती, लेकिन अभी तो मेरा बोलने का कुछ बनता ही नहीं है. मैं क्या ही बोल सकती हूं, मेरे लिए किसी भी चीज पर टिप्पणी करना सही नहीं है.”

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल में रीवा की हो रही फिर से वापसी, सवी-ईशान को साथ देख टूट जाएगा दिल!

दिवाली को लेकर आयशा सिंह ने कही थी ये बात

आयशा सिंह ने दिवाली को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था, ”हर साल की तरह इस साल भी दिवाली घर पर परिवार और दोस्तों के साथ रहने के बारे में है. हालांकि ड्रेसिंग भाग या उत्सव भाग से अधिक, यह सजावट भाग और प्रकाश व्यवस्था है जो मुझे सबसे अधिक उत्साहित करती है. हर साल, जब घर की साज-सज्जा की बात आती है तो मैं इस जिम्मेदारी का नेतृत्व अपने ऊपर लेता हूं. दीयों के प्रकार से लेकर उन्हें सौंदर्यपूर्ण तरीके से रखने और फिर रंगोली डिजाइनों के बारे में रचनात्मक होने तक, मुझे यह सब बहुत पसंद है. यह सचमुच मुझे खुश करता है. बचपन में मैंने खूब पटाखे फोड़े हैं, खासकर अपने भाई-बहनों के साथ और मुझे यह बहुत पसंद था. हालांकि, समय और जागरूकता के साथ, मैंने पटाखों का उपयोग कम से कम 80% कम कर दिया है. वहीं, एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वो मिठाई खाने से खुद को रोक नहीं पाती.

गुम है किसी के प्यार में का ट्रैक

लोकप्रिय ड्रामा सीरीज गुम है किसी के प्यार में लगातार ड्रामा से भरपूर है. कहानी बहुत सारे दिलचस्प मोड़ों से भरी हुई है. सई और विराट की दुखद मौत के बाद शो ने एक पीढ़ीगत छलांग लगाई है. लीप के बाद, सवी का किरदार भाविका शर्मा ने निभाया है, जबकि ईशान और रीवा का किरदार शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह ने निभाया है. शो का मौजूदा ट्रैक में ईशान सवी से अपने दिव की बात कहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें