13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई-विराट हो जाएंगे जुदा, आखिरी एपिसोड के लिए मेकर्स ने बनाया ये खास प्लान

सई उर्फ आयशा सिंह, विराट (नील भट्ट) और हर्षद अरोड़ा उर्फ डॉक्टर सत्या का सफर गुम है किसी के प्यार में खत्म होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुम है किसी के प्यार में का आखिरी एपिसोड काफी इमोशनल और फैंस के लिए खास होने वाला है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: टीवी शो गुम है किसी के प्यार में का लेटेस्ट ट्रैक में दर्शकों को खूब सारा ड्रामा और एक्शन देखने को मिल रहा है. विराट-सई आतंकवादियों को काफी हद तक पकड़ने में सफल हो जाते है, लेकिन गीतांजलि आखिरी समय में कहानी पलट देती है. गीतांजलि भी आतंकवादियों में से एक है. वह रमाकांत पुजारी की पत्नी है और उनके ग्रुप की मुख्य कमांडर है.

गुम है किसी के प्यार में का आखिरी एपिसोड

सई उर्फ आयशा सिंह, विराट (नील भट्ट) और हर्षद अरोड़ा उर्फ डॉक्टर सत्या का सफर गुम है किसी के प्यार में खत्म होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुम है किसी के प्यार में का आखिरी एपिसोड काफी इमोशनल और फैंस के लिए खास होने वाला है. मेकर्स ने लीप से पहले एक सुपर स्पेशल एपिसोड की योजना बनाई है, और कथित तौर पर वे सई और विराट के बीच रोमांस दिखाएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम ने सई-विराट के फैंस के लिए कुछ योजना बनाया है. फैंस अपनी पसंदीदा जोड़ी को आखिरी बार स्क्रीन पर देखना एक अद्भुत अनुभव होगा.

ये वीडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर गुम है किसी के प्यार का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें विराट रस्सी से बंधा दिख रहा है औऱ वो सई से सत्या के पास जाने के लिए कहता है. विराट, सत्या की तारीफ करता है. विराट कहता है कि, वो चाहता है कि हम दोनों एक हो जाए, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ये मुमकिन हो पाएगा. सई उससे ये सब नहीं कहने के लिए कहती है. विराट कहता है, इन आंतकवादियों का उनसे निजी दुश्मनी है और इस वजह से वो उसे जिंदा नहीं छोड़ेंगे.

https://twitter.com/SPNFreak_Saumya/status/1672814408609959936
https://twitter.com/NH_hope13/status/1672801494163226624
‘गुम है किसी के प्यार में’ का नया एपिसोड

‘गुम है किसी के प्यार में’ का नया प्रोमो सामने आया है. अब कहानी 20 साल का लीप ले रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कहानी अब सई और विराट की बेटी सवी के साथ आगे बढ़ेगी. इधर ‘गुम है किसी के प्यार में’ का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. जिसमें भाविका को सवी का किरदार निभाते हुए देखा जा सकता है, जो शक्ति से उनकी इच्छा के विरुद्ध शादी कर लेती है. हालांकि शक्ति को किसी और से प्यार है.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी की हो जाएगी मौत! विराट-सई का होगा बुरा हाल, इमोशनल होगा आनेवाला एपिसोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें