19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में आ रहा ये शख्स, सवी की जिंदगी को बना देगा नर्क, कैसे बचाएगा ईशान?

सीरियल गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि सवी, भवानी काकू से कहती है कि वो किरण के खिलाफ अपनी शिकायत वापस नहीं लेगी. भवानी उसे थप्पड़ मारने की कोशिश करती है, लेकिन सवी उसे रोक देती है. वहीं, एक बार फिर से सवी और ईशान दूर हो जाएंगे.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पॉपुलर सीरियल गुम है किसी के प्यार में इन दिनों खूब सारा ड्रामा दिखाया जा रहा है. शो का ट्रैक इन दिनों ईशान-सवी के आस-पास घूम रहा है. शो की कहानी तेजी से आगे बढ़ रही है. सवी, ईशान का मेंटर बना हुआ है और उसे लगता है कि वो भोसले इंस्टीट्यूट को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं. एपिसोड में दिखाया गया कि भोसले इंस्टीट्यूट में नवरात्रि समारोह मनाया गया. इस दौरान सवी को कॉल आता है कि हरिणी को किरण ने खूब मारा है और इस वजह से वो अपना बच्चा खो देती है. ये सुनकर सवी अपना आपा खो देती है और उसे खूब मारती है. इसके बाद किरण गिरफ्तार कर लिया. हालांकि हरिणी की इस हालत का जिम्मेदार भवानी काकू सवी को मानती है. आनेवाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवी का पूर्व मंगेतर दूर्वा से शादी करने के लिए ईशान के आवास पर जाता है.

सवी ने काकू से कही ये बात

सीरियल गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि सवी, भवानी काकू से कहती है कि वो किरण के खिलाफ अपनी शिकायत वापस नहीं लेगी. भवानी उसे थप्पड़ मारने की कोशिश करती है, लेकिन सवी उसे रोक देती है. सवी, भवानी को किरण की सारी करतूत बताती है. वो बताती है किकैसे हरिनी ने आत्महत्या का प्रयास किया, किरण ने छेड़छाड़ का प्रयास किया. इतना सब कहने के बाद हरिणी को लेकर सवी वहां से चली जाती है.

समृद्ध की गुम है किसी के प्यार में होगी एंट्री

ईशान को पता चलता है कि दूर्वा को देखने के लिए लड़के वाले आने वाला है. ईशान पूछता है कि क्या दुर्वा सचमुच इस शादी के लिए सहमत है, क्योंकि उसे लगा कि उसने गुस्से में इसका जिक्र किया है. दुर्वा उससे कहती है कि यह उसका जीवन है, और वह नहीं चाहती कि वह इसमें हस्तक्षेप करे. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें दूर्वा को देखने के लिए जो लड़का आने वाला है, वो और कोई नहीं सवी का एक्स मंगेतर समृद्ध होता है.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ईशान ने इस बात पर जाहिर की खुशी, कहा- मुझे उम्मीद है कि हम कई हजार…

भवानी को होगा अपनी गलती का एहसास

वहीं, भवानी को जब किरण की हरकत के बारे में पता चलता है तो वो उसपर काफी गुस्सा होती है और उसके परवरिश पर सवाल उठाती है. दूसरी तरफ हरिणी ईशान की तरह उसके लिए एक सहायक पति की प्रार्थना करती है. सवी पूछती है कि हरिनी को क्यों लगता है कि ईशान अच्छा है. हरिणी उसके सपनों को हासिल करने में मदद करने और मार्गदर्शन करने के लिए ईशान की प्रशंसा करती है. तभी सवी को अपने एग्जाम के बारे में याद आता है और वो वहां से चली जाती है.

ईशान और सवी हो जाएंगे फिर से दूर

वहीं, ईशान क्लास में आता है और वहां हर कोई सवी और बाजीराव को लेकर बातें करते है. तभी सवी आती है और ईशान से टकरा जाती है. सवी परीक्षा में शामिल होने का मौका मांगते हुए माफी मांगती है. ईशान कहता है कि सवी ने उसका भरोसा तोड़ा है. वह उसे सलाह देने के अपने फैसले पर सवाल उठाता है, यह स्वीकार करते हुए कि वह उसमें खुद को देखता है, लेकिन वह उतना गैरजिम्मेदार नहीं है. गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि एक बार फिर से सवी और ईशान अलग हो जाएंगे. ईशान सवी से कहता है कि उसने जो घागा हाथ में बांधा हो वो खोल दे. इसपर गुस्से में सवी वो धागा खोल देगी. ईशान कहेगा कि सवी उसकी छात्र बनने के काबिल नहीं है. सवी इसपर जवाब देगी कि वो भी उसके टीचर बनने के लायक नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें