Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों अपने लीप को लेकर चर्चा में है. सबसे पहले शो में नील भट्ट और आयशा सिंह ने लीड रोल निभाया था. उसके बाद लीप आया और भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा ने उनकी जगह ले ली. उसके बाद एक और लीप आया, जिसमें शक्ति को हितेश भारद्वाज ने रिप्लेस कर दिया. अब मेकर्स एक और लीप लेकर आ रहे हैं और इसके लिए कई एक्टर्स को अप्रोच किया गया है. इसमें एक नाम सनम जौहर का है. कहा जा रहा है कि सनम को कंफर्म कर लिया गया है. अब इसपर सनम ने रिएक्ट किया है.
गुम है किसी के प्यार में एंट्री को लेकर सनम जौहर ने तोड़ी चुप्पी
सोशल मीडिया पर चर्चा है कि सनम जौहर से मेकर्स ने संपर्क किया है. कहा जा रहा है कि वह गुम है किसी के प्यार में लीप के बाद लीड रोल निभाएंगे. ऐसी भी चर्चा है कि वह डबल रोल में दिखेंगे एक पुलिस अधिकारी और दूसरा सिंगर. इंडिया फोरम ने सनम से इस बारे में जानने के लिए संपर्क किया. इसपर सनम ने कहा कि, हां मुझसे संपर्क किया गया है, लेकिन अभी तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है. सनम ने कई डांस शोज में भाग लिया है, जिसमें डीआईडी लिटिल मास्टर्स, डीआईडी सुपर मॉम्स, नच बलिए, झलक दिखला जा शामिल है. झलक दिखला जा में वह रुबीना दिलैक के साथ दिखे थे.
जानें गुम है किसी के प्यार में क्या दिखाया जाएगा
वहीं, गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो सीरियल में दिखाया जाएगा कि रजत इस सोच में है कि वह सई के जन्मदिन के लिए सवी को कैसे बुलाए. सवी फिलहाल ईशा के साथ रह रही है. रजत, सई को सवी को अपने जन्मदिन में बुलाने के लिए कहता है. सई, ईशा के घर जाकर सवी को अपने बर्थडे में आने के लिए कहती है. पार्टी में रजत, अनुभव से माफी मांगता है. रजत सबके सामने सवी से भी माफी मांगता है और उसका ख्याल रखने की कसम खाता है. तारा ये देखकर काफी गुस्सा हो जाती है क्योंकि वह सवी को बिल्कुल पसंद नहीं करती.