Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सनम जौहर-साई केतन राव सहित इन एक्टर्स को मेकर्स ने किया अप्रोच, लीप के बाद निभाएंगे लीड रोल?
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में लीप के बाद कौन लीप रोल निभाएंगे, इसपर अभी सस्पेंस बना हुआ है. सोशल मीडिया पर अबतक कई नाम सामने आ चुके हैं, जो मुख्य किरदार निभा सकते हैं.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में साल 2020 में शुरू हुआ था और अब इसमें तीसरा लीप आने वाला है. लीप को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें चल रही है. भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज सहित शीजान खान ने भी शो को छोड़ने की बात कंफर्म कर दी है. लीप के बाद शो में लीड रोल निभाने के लिए मेकर्स ने सनम जौहर से संपर्क किया है. इसके अलावा सोशल मीडियो पर ऐसी चर्चा चल रही है कि सनम के अलावा मेकर्स ने साई केतन राव, जान खान, वैभवी हंकारे को भी अप्रोच किया है.
गुम है किसी के प्यार के लिए इन एक्टर्स को किया गया अप्रोच
इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार, गुम है किसी के प्यार के मेकर्स ने सनम जौहर के अलावा केतन राव, रोहित चंदेल, जान खान, वैभवी हंकारे से संपर्क किया है. साई पिछली बार बिग बॉस ओटीटी 2 में दिखे थे. उन्होंने सीरियल इमली में लीड रोल निभाया था. हालांकि मेकर्स ने उनसे संपर्क किया, लेकिन वह फरवरी तक एक वेब सीरीज की शूटिंग में बिजी है. लिहाजा कोई बात नहीं बन सका. वहीं, रोहित ने का नाम निर्माताओं को सुझाया था. हालांकि वह सोनी के एक अपकमिंग शो की शूटिंग में बिजी है.
सनम जौहर और जान खान ने दिया मॉक टेस्ट
‘गुम है किसी के प्यार में’ के लिए मेकर्स ने जान खान को अप्रोच किया था. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उन्होंने एक मॉक टेस्ट भी दिया है. इसके अलावा मराठी एक्ट्रेस वैभवी हंकारे को लीप के बाद लीड रोल निभाने के लिए मेकर्स ने संपर्क किया है. कहा जा रहा है कि वैभवी ने सनम जौहर के साथ एक मॉक टेस्ट भी दिया है. फिलहाल मेकर्स की ओर से अभी तक कुछ कहा नहीं है और आफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: शो को अलविदा कहने पर रजत ने तोड़ी चुप्पी, हितेश भारद्वाज बोले- थोड़ा परेशान हूं लेकिन…
यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी और रजत इस दिन करेंगे आखिरी एपिसोड शूट, शो में आएगा लीप