Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: भाविका शर्मा शो को कहेंगी अलविदा, बोली- लीप के बाद सभी जाने…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में सवी की भूमिका निभाने वाली भाविका शर्मा ने कंफर्म कर दिया है कि वह जल्द ही सीरियल को अलविदा कह रही हैं. उन्होंने कहा कि लीप के बाद सबकुछ नए ढंग से शुरू होगा.

By Ashish Lata | January 6, 2025 3:37 PM
an image

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में काफी समय से टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 से बाहर है. शो की कहानी दर्शकों को खुछ खास पसंद नहीं आ रही है. यही वजह है कि मेकर्स अब जल्द ही स्टोरीलाइन में बदलाव कर रहे हैं और लीप लाने की तैयारी में जुट गए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो पुराने सभी कलाकार शो को अलविदा कह देंगे. इसमें भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज का नाम भी शामिल है. अब एक्ट्रेस ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

भाविका शर्मा गुम है किसी के प्यार में को कहेंगी अलविदा

पिंकविला के साथ बातचीत में भाविका शर्मा ने कंफर्म किया कि वह शो को अलविदा कहने वाली हैं. एक्ट्रेस ने कहा, “हां, हम लीप के साथ आगे बढ़ रहे हैं.” जब भाविका से पूछा गया कि क्या लीप के बाद वह गुम है किसी के प्यार में का हिस्सा होंगी, तो उन्होंने बताया, “नहीं, मैं हिस्सा नहीं बनूंगी. कोई भी शो का हिस्सा नहीं बनने जा रहा है. वे एक नया अध्याय शुरू करेंगे. एक अलग कहानी के साथ एक नया सीजन शुरू करने वाले हैं.”

कैसे सीरियल होगा सवी का अंत

भाविका शर्मा से जब पूछा गया कि उनका अंत कैसा होगा. इसपर उन्होंने खुलासा किया कि फिलहाल कोई डिटेल्स सामने नहीं आई है. जैसे ही स्टोरीलाइन तय होती है. इस बारे में जरूर पता चल जाएगा. एक्ट्रेस ने कहा कि मौजूदा स्टार कास्ट जनवरी 2025 के अंत तक शो की शूटिंग पूरी कर लेंगे. भाविका ने अगला शो करने पर कहा कि अगर उन्हें कोई अच्छा ऑफर मिलेगा, तो वह जरूर आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं.

गुम है किसी के प्यार में नए चेहरों की होगी एंट्री

फिलहाल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज मुख्य भूमिका में हैं. जहां भाविका सवी की भूमिका निभाती हैं, वहीं हितेश रजत की भूमिका निभाते हैं. जैसा कि अब लीप की पुष्टि हो गई है, फैंस जल्द ही सीरियल में नए चेहरों को मुख्य भूमिका निभाते हुए देखेंगे.

यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: इस शख्स की आवाज सुनकर सवी की तबीयत होने लगी ठीक, क्या होगा कई चमत्कार

यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लीप के बाद ये एक्ट्रेस निभाएंगी लीड रोल, भाविका शर्मा को करेंगी रिप्लेस

Exit mobile version