Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की सवी ने अविनाश मिश्रा को डेट करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- इन बातों में….

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin savi: सोशल मीडिया पर चर्चा है कि बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा, गुम है किसी के प्यार में फेम भाविका शर्मा को डेट कर रहे हैं. अब एक्ट्रेस ने सच्चाई बताई है.

By Ashish Lata | November 22, 2024 4:22 PM

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin savi: अविनाश मिश्रा इन-दिनों बिग बॉस 18 में धमाल मचा रहे हैं. एक्टर ने जबसे घर में एंट्री ली है, तब से कभी अपनी लड़ाई तो कभी ईशा सिंह और ऐलिश कौशिक संग दोस्ती को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. विवियन डीसेना संग भी अविनाश काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. उन्हें घर के हर मुद्दे में अपनी राय देते हुए देखा जाता है. एक्टर ने जहां रियालिटी शो में खुद को सिंगल बताया. ऐसे में रूमर्स है कि वह गुम है किसी के प्यार में फेम भाविका शर्मा को डेट कर रहे हैं.

क्या अविनाश को डेट कर रही है भाविका

अविनाश मिश्रा और भाविका शर्मा को अक्सर एक दूसरे संग स्पॉट किया जाता था. कई बार अवि भाविका के व्लॉग्स में भी नजर आते थे, जिसके बाद नेटिजन्स ने दावा किया कि दोनों कथित तौर पर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि स्टार्स ने इस मुद्दों पर कभी रिएक्ट नहीं किया. अब भाविका ने इंडिया फोर्मस पर बात करते हुए इन रूमर्स को फर्जी बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि फिलहाल मैं कुछ भी नहीं बोलना चाहती हूं.

बिग बॉस 18 में ईशा सिंह संग जुड़ रहा है अविनाश का नाम

दूसरी ओर, अविनाश को बिग बॉस 18 में ईशा सिंह के साथ स्पॉट किया जाता है. दोनों अक्सर एक दूसरे संग कोजी टाइम बिताते हैं. खाना शेयर करते हैं. कई बार अवि को ईशा का जैकेट और शॉल ओढ़े भी देखा गया है. दूसरे घरवालों ने उन्हें कपल भी कहा, लेकिन अविनाश और ईशा ने खुद को एक दूसरे का अच्छा दोस्त ही बताया. ऐलिश को भी शक हुआ था कि दोनों को प्यार तो नहीं हो गया है. इसपर ईशा काफी गुस्सा हुई थी और बताया था कि अगर मुझे वो पसंद होगा, तो मैं मुंह पर बोलूंगी.

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: इस शख्स संग चल रहा है रजत का अफेयर, सवी ने रंगे हाथों पकड़ा

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी के साथ बदतमीजी से बात करेगा ये शख्स, अर्श लेगा मजे

Next Article

Exit mobile version