Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लीप से पहले सवी ने अपकमिंग ट्रैक से हटाया पर्दा, भाविका शर्मा बोली- सवी की खुशी निराशा…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: शो गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि कियान लापता हो जाएगा. आशिका, सवी से उसके गायब होने पर सवाल पूछेगी. इस बीच भाविका शर्मा ने अपकमिंग ट्रैक को लेकर खुलासा किया है.

By Divya Keshri | January 17, 2025 10:38 AM
an image

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में का लेटेस्ट ट्रैक काफी जबरदस्त भरा है. शो में लीप आने वाला है और इसके बाद नये कास्ट सीरियल में एंट्री ले लेंगे. इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि रजत को सवी से प्यार हो गया है. वह उसे आईपीएस बनने के लिए मोटिवेट कर रहा है. दूसरी तरफ आशिका कोशिश कर रही है कि वह सवी को परिवार वालों की नजर में गिरा सकें. इस बीच भाविका शर्मा ने अपकमिंग ट्विस्ट को लेकर बात की.

भाविका शर्मा ने गुम है किसी के प्यार के अपकमिंग ट्रैक से हटाया पर्दा

गुम है किसी के प्यार में का प्रोमो मेकर्स ने जारी किया जिसमें दिखाया गया कि सवी मां बनने वाली है. सवी को ये बात जब पता चलती है तो वह खुशी से झूम उठती है. इस खुशी के बारे में सवी, रजत को बताती है. सवी, रजत के साथ एक खूबसूरत फ्यूचर की कल्पना करती है. भाविका शर्मा ने अपकमिंग ट्रैक को लेकर बताया कि, “आने वाले एपिसोड में दर्शक सवी की खुशी को निराशा में बदलते हुए देखेंगे. उसकी जिंदगी में अप्रत्याशित घटनाएं घटेगी जो उसकी लाइफ में उथल-पुथल मचा देंगी. मातृत्व की खोज से लेकर अकल्पनीय बाधाओं से जूझने तक का उनका सफर भावनात्मक रूप से दिल को छू लेने वाला होगा.

कियान होगा लापता

गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कियान लापता हो जाता है. कियान जब एक अंधेरे कमरे में वीडियो गेम खेलता हुआ दिखाई देता है, तो एक रहस्यमयी व्यक्ति उसके पास आता है, जिससे वह डर जाता है. दूसरी तरफ आशिका, सवी पर गु्स्सा करती है और उससे कियान के बारे में पूछती है. आशिका उसपर गैर-जिम्मेदार होने का आरोप लगाती है. रजत आता है और सवी से कियान के बारे में पूछता है. सवी कुछ नहीं कहती और रजत उससे गुस्से में सवाल करती है.

यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी की बहन ने सीरियल को कहा अलविदा, अब शो में नहीं आएंगी नजर

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: देर रात सवी ने इस शख्स को किया कॉल, अनुभव का मैसेज देख रजत के उड़ जाएंगे होश

Exit mobile version