12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में सई की जगह लेने पर सवी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- यह चुनौतीपूर्ण है लेकिन…

सीरियल गुम है किसी के प्यार में भाविका शर्मा के अलावा शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह अहम रोल में है. शक्ति, ईशान के किरदार में है और सुमित को रीवा का रोल मिला है. फिलहाल कहानी तीनों के ईद-गिर्द घूम रही है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल गुम है किसी के प्यार में किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहता है. हाल ही में खबर आई थी कि कास्ट बदल जाने के बाद शो की टीआरपी गिर गई. हालांकि ये शो हमेशा टॉप 5 सीरियल्स में शामिल रहता था. सई (आयशा सिंह), विराट (नील भट्ट) के जाने के बाद अब कहानी 20 साल आगे बढ़ गई है. सवी और वीनू बड़े हो गए है. सवी का रोल भाविका शर्मा को मिली है और वो इसे बखूबी निभा रही है.

सई की जगह लेने पर क्या बोली भाविका शर्मा?

सीरियल गुम है किसी के प्यार में भाविका शर्मा के अलावा शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह अहम रोल में है. शक्ति, ईशान के किरदार में है और सुमित को रीवा का रोल मिला है. फिलहाल कहानी तीनों के ईद-गिर्द घूम रही है. भाविका शर्मा ने हाल ही में मुख्य भूमिका के रूप में आयशा सिंह की जगह लेने के बारे में बात की. इस पर बात करते हुए इंडिया फोरम को बताया, यह चुनौतीपूर्ण है लेकिन बोझ नहीं है. एक अभिनेता के रूप में, कोई भी हमेशा खुद को चुनौती देना चाहता है और जब यह शो मुझे पेश किया गया था तो मुझे इसके बोझ के बारे में पता था क्योंकि यह इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहा था और इसकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त थी.

भाविका शर्मा ने कही ये बात

आगे भाविका शर्मा ने कहा, मुझे उम्मीद है कि हम अभिनेता के रूप में अपना प्रशंसक आधार बना सकते हैं और पहले के प्रशंसकों और दर्शकों के प्यार को बनाए रखने में कामयाब हो सकते हैं. यह कभी-कभी चुनौतीपूर्ण हो जाता है जो शुरुआती चरण था लेकिन अब हम थोड़ा और सहज हो रहे हैं. मैं आशा और प्रार्थना करती हूं कि यह शो आसमान को छुए…और भी ऊंचा.” बता दें कि भाविका इससे पहले कई शोज में नजर आ चुकी है, जिसमें मैडम सर, परवरिश – सीजन 2, जीजी मां शामिल है.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी की जिंदगी में एंट्री लेगा ये विलेन! रीवा से प्यार की भीख मांगेगा ईशान

भाविका इंस्टाग्राम पर रहती है एक्टिव

भाविका सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय हैं और उनके पेज पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स को के लिए खूबसूरत तसवीरें पोस्ट करती रहती है. उनके इंस्टाग्राम पर उनकी एख से बढ़कर एक तसवीरें मौजूद है. एक्ट्रेस भाविका जो मैडम सर में अपने छोटे से किरदार से खुश थीं और केवल शो की टाइमलाइन में बढ़ोतरी की संभावना थी, उन्होंने शो छोड़ने की बात स्वीकार की क्योंकि उन्हें कोई ग्रोथ नहीं दिख रही थी.

गुम है किसी के प्यार में का ट्रैक

गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग ट्रैक में दिखाया जाएगा कि ईशा अपने पति के घर पहुंचती है, जहां वह आखिरी बार अनुरोध करती है कि ईशान सवी (भाविका शर्मा) को उनके भोंसले कॉलेज में दाखिला दे. ईशान के पिता सवी को अपने कॉलेज में दाखिला देने के लिए सहमत हैं, लेकिन उनकी एक शर्त है. वह ईशा को साफ-साफ कह देगा कि सवी को ईशान से शादी कर लेनी चाहिए. हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि दोनों इस शादी के लिए कैसे मानते है. आने वाला एपिसोड काफी ट्विस्ट एंड टर्न से भरा हुआ है.

Also Read: Gadar 2 Vs OMG 2: ‘गदर 2’ पर भारी पड़ेगी ‘ओएमजी 2’ की दहाड़? बॉक्स ऑफिस पर मचेगा घमासान, KRK ने कही बड़ी बात

सवी के किरदार को लेकर भाविका शर्मा ने कही ये बात

अपने किरदार को लेकर भाविका शर्मा ने कहा था, “सवी एक सशक्त दिलवाली लड़की है जो विवाह से पहले अपने सपनों और पैशन को प्राथमिकता देती है. सवी ने खुद के लिए खड़ी होकर अपने सपने पूरे करने के लिए एक स्थान बनाया है कि वह आईएएस अधिकारी बनने की ख्वाहिश है. मैं सवी के चरित्र से संबंधित हूं – वह अपने सपनों के प्रति उत्साही है. वह कभी भी अपने पैशन को पुरस्कार के लिए आगे नहीं पीछे हटती है. व्यक्तिगत रूप से मैं उसके उस गुण से जुड़ी हुई हूं. सवी की दादी उनके लिए सहारा रही हैं और उन्हें अपनी आकांक्षाओं को हासिल करने के लिए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है. लेकिन हर कहानी की तरह इसमें भी एक ट्विस्ट है. यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होता है और क्या सवी को अपने सपनों को पूरा करने के लिए ईशान का समर्थन मिलता है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें