13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी-ईशान के बाद वीनू की कब होगी शो में एंट्री? कहां गायब है विनायक, यहां जानिए

गुम है किसी के प्यार में सवी का किरदार भाविका शर्मा निभा रही है. सवी आईएएस अधिकारी बनना चाहती है और इसमें उसकी मदद उसकी मैम ईशा करती है. वहीं, अभी तक वीनू की एंट्री नहीं हुई है और फैंस इसका इंतजार कर रहे है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में नयी कहानी शुरू हो गई है. सई-विराट की बेटी सवी बड़ी हो गई है और कॉलेज जाती है. सवी के कॉलेज जाने के खिलाफ भवानी काकू है और वो उसकी शादी करना चाहती है. इन सबके बीच दर्शक वीनू को शो में खोज रहे है.

सवी का है ये सपना

गुम है किसी के प्यार में सवी का किरदार भाविका शर्मा निभा रही है. सवी आईएएस अधिकारी बनना चाहती है और इसमें उसकी मदद उसकी मैम ईशा करती है. ईशा छात्रवृत्ति के आधार पर सवी को पुणे के प्रतिष्ठित भोसले संस्थान में प्रवेश दिलाने में मदद करेगी. इस बीच, भवानी नहीं चाहती कि वो इतना पढ़े-लिखे. जिस दिन उसके स्कॉलरशिप का एग्जाम होता है, उसी दिन भवानी घर पर लड़के वालों को बुलाने का प्लान बनाती है.

ईशान से मिली सवी

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवी की मुलाकात ईशान से होती है. ईशान के कार पर कोई हमला करता है और गुलेल से शीशा तोड़ देता है. ईशान और रीवा चौंक जाते है. सवी दौड़ती हुई आती है और आगे की सीट पर बैठ जाती है. वह ईशान से कहती है कि वह उन बच्चों को जानती है जिन्होंने ऐसा किया है. जिसके बाद ईशान उसके बताए हुए रास्ते पर जाता है. वो सब वहीं कॉलेज पहुंच जाते है, जहां सवी का एग्जाम होता है. सवी कॉलेज पहुंचने के बाद ये बात को स्वीकार करती है कि उसने ही गाड़ी का शीशा तोड़ा था क्योंकि उसे जल्दी कॉलेज पहुंचना था.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी-ईशान के बाद इस किरदार की एंट्री हुई शो में, कहा- मैं इस रोल को दिलचस्प…

कहां गायब है विनायक?

शो में अभी तक सई-विराट के बेटे वीनू की एंट्री नहीं हुई है. सवी और उसके साथ कई नये कैरेक्टर्स आ चुके है, लेकिन फैंस जानना चाहते है कि विनायक कहा हैं. हालांकि पहले एपिसोड में सवी ने बताया था कि वो किसी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है. उसके कॉलेज के खर्च के लिए भवानी काकू ने घर का सारा सामान बेच दिया है. ऐसे में मेकर्स उसे सरप्राइज एलिमेंट की तरह शो में लेकर आएंगे. इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. अब देखना होगा कि वीनू अपने पिता की तरह आदर्शवादी बेटा होता है या नहीं.

Also Read: Anupama: माया का खूनी खेल होगा खत्म, अनुपमा नहीं जाएगी अमेरिका! शो में आएंगे ये 3 जबरदस्त ट्विस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें