22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: अपनी बहन के खिलाफ हुआ विनायक, सवी और ईशान के बीच हुई प्यार की पहली शुरुआत

गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग ट्विस्ट में हम देखते हैं कि सवी और ईशान का आमना सामना होता है. एक्टर सवी को एक्सीडेंट से बचाते हैं और यही से दोस्ती की शुरुआत होती है. आने वाले एपसोड में हम देखेंगे कि ईशान सवी का सपना पूरा करने में मदद करेगा.

गुम है किसी के प्यार में 20 साल का लीप ले चुका है. शो में अब आयशा सिंह, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट दिखाई नहीं दे रहे हैं. नई कहानी की वजह से उन्हें न चाहते हुए भी शो को अलविदा कहना पड़ा. अब सीरियल में नये स्टारकास्ट दिखाई दे रहे हैं. जिसमें भाविका शर्मा सवी की भूमिका निभा रही हैं. वहीं शक्ति कपूर ईशान के रोल में नजर आ रहे हैं. शो के लेटेस्ट ट्रैक में, हम सावी को अपने ससुराल जाते हुए देखते हैं. वहां जाकर सवी की आंखे खुल जाती है और सारी सच्चाई पता चलता है. दरअसल उसके होने वाले ससुरालवाले सवी के जीवन को बर्बाद करने की योजना बनाते हैं. जिसके बाद सवी रिश्ता तोड़ देगी.

गुम है किसी के प्यार में आने वाला है मजेदार ट्विस्ट एंड टर्न

सावी (भाविका शर्मा) सोचती है कि वीनू दादा उन्हें बचाने के लिए उनके जीवन में आए हैं. हम देखते हैं कि विनायक ने सवी से वादा किया था कि वह भवानी काकू से बात करेगा. खैर, देखते हैं कि भवानी काकू सहमत होती हैं या नहीं. आख़िरकार, चव्हाण परिवार विनायक को देखने के लिए बहुत उत्साहित है. हमें एक दिलचस्प मोड़ देखने को मिलता है, जब हम देखते हैं कि विनायक सवी के खिलाफ है. वह भवानी को सवी के बारे में भड़काता है. खैर, वह प्यारा विनायक नहीं था, वह एक स्वार्थी विनायक था जो केवल अपने बारे में सोचता था. लेकिन दर्शक उम्मीद कर रहे हैं कि एक दिन विनायक बदल जाएगा, क्योंकि वह सई और विराट का खून है और अपनी बहन को खूब सारा प्यार देगा.

गुम है किसी के प्यार में आने वाला ट्विस्ट

गुम है किसी के प्यार में के आगामी ट्रैक में, हम देखते हैं कि सवी (भाविका शर्मा) के पास केवल दो विकल्प हैं, या तो वह अपना जीवन बलिदान कर देगी या वह परिवार से भाग जाएगी. हम देखते हैं कि अश्विनी उसे यह शादी तोड़ने और भाग जाने की सलाह देती है. ऐसा हो सकता है कि सवी अब भाग जाएगी, क्योंकि भवानी और वीनू को सवी की अहमियत समझ में आ गई है. हम देखते हैं कि अपने घर की ओर भागते समय सवी का एक्सीडेंट हो जाएगा और ईशान उसे बचाने जा रहा है. उधर, ईशान भी अपनी जिंदगी को लेकर काफी टेंशन में है, क्योंकि रीवा के पिता ने उनकी शादी किसी और से तय कर दी है. हमें ट्विस्ट देखने के लिए इंतजार करना होगा, क्या ईशान (शक्ति अरोड़ा) और सवी दोस्त बनेंगे और एक-दूसरे के साथ अपना दर्द साझा करेंगे? हम यह भी देख सकते हैं कि ईशान सवी की मदद करेगा और उसे रहने के लिए जगह देगा, क्योंकि ईशान भी चाहता है कि कोई भी अगर कुछ बनना चाहते हैं तो उन्हें मदद करना चाहिए.

ईशान और रीवा एक दूसरे से करते हैं प्यार

गुम है किसी के प्यार में हम देख सकते हैं कि कैसे ईशान और रीवा ट्रैकिंग के लिए जाते हैं, जहां वे एक-दूसरे से अपने दिल की बात कहते हैं. वे दोनों जानते हैं कि जब किसी के जीवन में मां नहीं होती तो कैसा महसूस होता है. वे दोनों उस खालीपन को महसूस करते हैं, जो उनकी मां के साथ न होने के कारण होता है. पहली बार, ईशान ने किसी के सामने अपने दिल की बात रखी, जहां उन्होंने अपनी मां ईशा के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की, जिन्होंने उन्हें छोड़ दिया क्योंकि उनका करियर अधिक महत्वपूर्ण था. उनका दुख और दिल का अंधेरा उन्हें एक-दूसरे के करीब लाता है. जल्द ही ईशान घुटनों के बल बैठकर रीवा को प्रपोज करते नजर आएंगे.

पॉपुलर शो है गुम है किसी के प्यार में

आपको बता दें कि गुम है किसी के प्यार में टेलीविजन पर सबसे ज्यादा चलने वाले शो में से एक है, टीआरपी चार्ट में ये सबसे ऊपर अपनी जगह बनाये रखता है. हाल ही में शो ने 20 साल का लीप लिया है. जिसके पहले प्रोमो में दिग्गज एक्ट्रेस रेखा जी दिखाई दी थी. उन्होंने कहानी को आगे बढ़ाया था. साथ ही दर्शकों को नये स्टारकास्ट से रूबरू करवाया था.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की पाखी ने शो के नये प्रोमो और स्टारकास्ट पर तोड़ी चुप्पी, कहा- चलना होगा तो…

कैसे भाविका शर्मा को ऑफर हुआ सवी का रोल

एक इंटरव्यू में भाविका शर्मा ने खुलासा किया था कि उन्हें ‘गुम है किसी के प्यार में’ सवी का रोल कैसे मिला. एक्ट्रेस ने साझा किया कि उन्होंने अपने घर से ही ऑडिशन वीडियो रिकॉर्ड किया था, उन्हें भूमिका मिलने की बहुत कम उम्मीद थी. उसी दिन, उन्होंने दो अन्य ऑडिशन भी रिकॉर्ड किए थे. हैरानी की बात यह है कि एक हफ्ते के अंदर ही उन्हें कॉलबैक आया. हालांकि भाविका को काम की शिफ्ट के संबंध में एक कॉल आया था, लेकिन वह निश्चित नहीं थी कि उसे फाइनल कर लिया गया है या नहीं. बाद में भाविका को पता चला कि उन्हें लीड रोल मिल गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें