Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: इस शख्स को बचाते वक्त खाई में गिरेगी सवी, सई-रजत का होगा बुरा हाल
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाले हैं. जहां कियान खुद बस चलाकर जबरदस्त हंगामा करेगा. वहीं सवी बाकी फंसे बच्चों को बचाने के लिए बस के अंदर आएगी और खाई में गिर जाएगी.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर गुम है किसी के प्यार में हर दिन के दिलचस्प होता जा रहा है. जहां लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि ईशा के हिट-एंड-रन मामले के कारण सवी और रजत की जिंदगी उथल-पुथल हो गई है. हालांकि अब सवी को पता चल गया कि रजत अपनी एक्स वाइफ को बचाने की कोशिश नहीं कर रहा है, बल्कि बेटे कियान के लिए सच को छिपा रहा है.
कियान ने खुद बस चलाकर किया जबरदस्त हंगामा
गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि कियान एक स्कूल बस को हाईजैक करके और उसे खुद चलाकर बड़ा हंगामा मचाता है. जैसे ही वह लापरवाही से गाड़ी चलाता है, वह न केवल अपना जीवन बल्कि सई, बच्चों और शिक्षकों के जीवन को भी खतरे में डालता है. सई डर के मारे अपनी मां को फोन करती है. सवी को ज्यादा कुछ पता चलता, तभी फोन हाथ से फिसल जाता है. बस में एक महिला अटेंडेंट कॉल उठाती है और सवी को कियान के लापरवाह व्यवहार के बारे में बताती है.
खाई में गिर जाती है सवी
इसके साथ ही आशिका को भी सब पता चल जाता है. वह मदद के लिए रजत के पास जाती है. हालांकि रजत उसकी नहीं सुनता और अपनी पत्नी के साथ वहां जाता है. इधर सवी अपनी कार से स्टंट कर बस को रोकने की कोशिश करती है. इसी क्रम में वह बस में एंटर कर जाती है और ब्रेक लगाने की कोशिश करती है, लेकिन उसका पैर कियान से टकरा जाता है और हड़बड़ाहट में वह खिड़की से टकरा जाती है. कांच टूट जाता है और सवी खाई में गिर जाती है.
सवी को बचाने के लिए रजत लगाएगा पूरा दम
इस बीच रजत बस में चढ़ जाता है और एक-एक करके सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालता है. रजत बच्चों की जान बचाने में सफल हो जाता है. जैसे ही बच्चे और शिक्षक बाहर आते हैं, रजत को एहसास होता है कि उसकी पत्नी गायब है. तब कियान ने खुलासा किया कि सवी बस से खाई में गिर गई है. रजत घबरा जाएगा और सई रोने लगेगी. रजत सवी को ढूंढने के लिए दौड़ता है. ट्विस्ट अब आएगा कि क्या रजत अपनी पत्नी को बचा पाएगा, या फिर कोई खतरानाक मोड़ आने वाला है.
Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: इस नए शख्स की शो में होगी एंट्री, रजत-सवी की लाइफ में आएगा तूफान