Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: बेहोश हुई सई को अस्पताल ले जाएगी सवी, घटिया बात कहने पर रजत को मारेगी थप्पड़

सीरियल गुम है किसी के प्यार में फुल ऑन ड्रामा देखने को मिलेगा. हर्ष की पार्टी में रजत की बेइज्जती होती है. हर्ष बार-बार उसे नीचा फील कराता है. दूसरी तरफ सई की बहुत ज्यादा तबीयत खराब हो जाती है.

By Divya Keshri | July 11, 2024 11:35 AM

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में खूब सारा ड्रामा लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा. सीरियल में दिखाया जाएगा कि सवी को रजत की बातें याद आती है और वो रोने लगती है. शशांक उन दोनों के बीच में जो हुआ उसके बारे में पूछता है. सवी को सई की फ्रिक है और रजत को ये बात पसंद नहीं. शशांक उससे कहता है कि रजत शक्तिशाली है और सवी को उससे दूर रहना चाहिए. हर्ष और आशिका की पार्टी में रजत जाता है और ममता को सवी को घर ले जाने के लिए कहता है.

पार्टी में होगी रजत की बेइज्जती

भाग्यश्री सई को सुलाने की कोशिश करती है. इस बीच सई को खांसी आती है और भाग्यश्री उसके लिए हल्दी वाला दूध लाने का फैसला करती है. ममता उसे जाकर सोने के लिए कहती है और वो सई का ख्याल रखती है. ममता, सई के लिए हल्दी वाला दूध लाने जाती है, लेकिन सई उसे रोक देती है. दूसरी तरफ हर्ष की पार्टी में रजत आता है. हर्ष बात-बात पर उसकी बेइज्जती करता है. हर्ष उसे अपना शार्गिद बताता है. हर्ष सभी मेहमानों को बताता है कि यह वह दिन था जब आशिका इस घर में आई थी और आशिका उसके लिए कितनी खास है.

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist: ईशान को रिप्लेस करने पर हितेश भारद्वाज ने तोड़ी चुप्पी, कहा- यह उनके लिए…

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विलेन के रोल में इस एक्टर ने ली एंट्री, सवी-रजत की जिंदगी करेगा तबाह

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी की जिंदगी बर्बाद करने आया है शशांक, क्या रजत रोक पाएगा इस शादी को

रजत करेगा सवी से बदतमीजी

हर्ष, रजत के सामने ही आशिका से फ्लर्ट करता है और उसे बुरा फील करवाता है. आशिका, हर्ष से पूछती है कि वो क्यों झूठ बोल रहा कि आज के दिन वो उसके घर आई थी. हर्ष, आशिका के लिए डायमंड रिंग खरीदता है और रजत के सामने उसे पहनाता है. रजत को याद आता है जब उसने आशिका को हीरे की अंगूठी दी थी तो उसने साइज छोटा कहने की बात कही थी. वो बहुत ज्यादा पी लेता है और घर आता है. सवी को देख वो उसके साथ बदतमीजी करता है. गुम है किसी के प्यार में अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई बेहोश हो जाएगी और सवी उसे अस्पताल ले जाएगी. वहां रजत आएगा और सवी उसकी हरकतों के लिए उसे थप्पड़ मारेगी.

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein से बाहर निकलने पर ईशान ने तोड़ी चुप्पी, शक्ति अरोड़ा ने कहा- वर्ल्ड कप के दौरान…

Next Article

Exit mobile version