14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ईशान ने सीरियल की गिरती टीआरपी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- डर था कि शायद वे हमें…

गुम है किसी के प्यार में बीते कई हफ्तों से टीआरपी रेस में नंबर 1 पर था. हालांकि अब अनुपमा टॉप पर आ गई है. इसपर शक्ति अरोड़ा ने कहा कि मुश्किलें जरूर आएंगी, लेकिन एक दिन हम ये भी कर लेंगे.

स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल गुम है किसी के प्यार में शक्ति अरोड़ा ने ईशान भोसले के रूप में अपने बेहतरीन अभिनय कौशल से दर्शकों का दिल जीत लिया है. लोगों को नई कास्ट और कहानी पसंद आ रही है. शुरुआत में नए कलाकारों के आने पर टीआरपी में जरूर गिरावट आई थी. हालांकि, कुछ दिनों के बाद यह शो लगातार 11 हफ्तों तक नंबर 1 की कुर्सी पर काबिज रहा. इसने वास्तव में रूपाली गांगुली की अनुपमा को हराया, जो ज्यादातर समय नंबर 1 स्थान पर रही है. हालांकि, अब शक्ति का शो दूसरे स्थान पर वापस आ गया है, अनुपमा एक बार फिर टीआरपी चार्ट में टॉप पर है. अब एक्टर ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

गिरती टीआरपी को लेकर क्या बोले शक्ति अरोड़ा

शक्ति अरोड़ा ने बॉलीवुडलाइफ संग बातचीत में बताया कि उन्हें पूरा भरोसा है कि उनका शो एक बार फिर टीआरपी चार्ट में टॉप पर आएगा. गुम है किसी के प्यार में के पिछले सीजन में नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा जैसे कलाकार थे. जब निर्माताओं ने घोषणा की कि शो में 20 साल का लीप लिया जाएगा और शक्ति अरोड़ा, भाविका शर्मा और सुमित सिंह सहित नए कलाकारों को पेश किया जाएगा, तो शो के फैंस का निश्चित रूप से दिल टूट गया.

शो के पहले दिन के रिएक्शन को शक्ति अरोड़ा ने किया याद

पहले दिन से लेकर अब तक फैंस का रिएक्शन कितना बदला है, इस पर बात करते हुए शक्ति अरोड़ा ने कहा, ”जब हमने शो में एंट्री की तो हमें टीआरपी में गिरावट का अनुभव हुआ. हमें डर था कि शायद वे हमें स्वीकार नहीं कर रहे हैं. हम समझ गए कि दर्शकों को नए चेहरों से तालमेल बिठाने में समय लगेगा. कुछ फैंस प्रतीक्षा करते हैं, कुछ चले जाते हैं, और जब नए अभिनेताओं का परिचय होता है तो कुछ नए फैंस जुड़ जाते हैं. हालांकि, जब टीआरपी में सुधार हुआ, तो हमें लगा कि हमें निश्चित रूप से बड़ी संख्या में नए दर्शक मिले हैं और पिछले फैंस ने भी हमें पूरे दिल से स्वीकार किया है. अब वर्तमान सामग्री पसंद आने लगी है.”

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: रीवा बनाएगी ईशान और सवी को अलग करने का मास्टर प्लान! क्या होगा आगे?

शक्ति अरोड़ा ने गुम है किसी के प्यार में को लेकर ये कहा

अभिनेता ने इस बात पर भी जोर दिया कि उनका शो 11 हफ्तों तक टीआरपी चार्ट में टॉप पर रहा था और बहुत जल्द यह शो फिर से नंबर 1 स्थान पर वापस आ जाएगा. शक्ति ने कहा, ”मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि हम पूरी तरह से धन्य हैं. शो 11 सप्ताह तक नंबर एक स्थान पर रहा है और अब हम नंबर 2 पर हैं. मुझे विश्वास है कि हम जल्द ही ताज वापस ले लेंगे.”

ईशान और सवी होंगे रोमांटिक

अपकमिंग एपिसोड में, सवी (भाविका शर्मा) अपनी नोटबुक खोज रही है क्योंकि उसे पढ़ाई करनी है. फिर वह देखती है कि नोटबुक ईशान (शक्ति अरोड़ा) के पास है, जो सो रहा है. सवी ईशान को परेशान नहीं करना चाहती और इसलिए उसे जगाए बिना नोटबुक खींचने की कोशिश करती है. जब सवी अपनी किताब लेने के लिए ईशान के ऊपर झुक रही होती है, तभी ईशान जाग जाता है. सवी को अपने इतने करीब देखकर ईशान हैरान रह जाता है. कपल एक-दूसरे को रोमांटिक अंदाज में देखते हैं.

ईशान को लेकर सवी हो जाती है इमोशनल

सवी शिखा और निशि की पत्नी के बीच बातचीत सुनती है. शिखा निशि की पत्नी से कहती है कि सवी के साथ जो कुछ भी हो रहा है, उससे उसे भोंसले घर में अपने शुरुआती दिनों की याद आ रही है. वह याद करती हैं कि जब उनकी शादी हुई तो अगले दिन ही भोसले परिवार ने उन्हें कॉलेज भेजने से इनकार कर दिया और आखिरकार उनकी पढ़ाई बंद करा दी. निशि की पत्नी कहती है कि चिंता मत करो, सवी की पढ़ाई नहीं रुकेगी. वह बताती है कि सवी बहुत मजबूत इरादों वाली है और किसी को भी अपने सपनों में दखल नहीं देने देगी. हालांकि, निशि की पत्नी कहती है कि उसे ईशान के लिए बहुत बुरा लगता है क्योंकि वह अपने परिवार के सदस्यों और सवी के बीच फंसा हुआ है. वह बताती हैं कि ईशान ने सवी के लिए स्टैंड लिया कि वह केवल रिसेप्शन तक कॉलेज जाने से परहेज करेंगी. सवी को ईशान के हावभाव के बारे में पता चलता है और वह भावुक हो जाती है.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ईशान-सवी की शादी के बाद ये किरदार बनेगा विलेन, इस शख्स ने बताया आगे क्या होगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें