13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: असल जिंदगी में सवी संग दोस्ती पर ईशान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- पर्दे के पीछे हम…

गुम है किसी के प्यार में भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है. दोनों की शादी का फैंस इंतजार कर रहे थे और उनकी शादी हो गई. शादी के बाद सवी भोसले परिवार में रह रही है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा स्टारर गुम है किसी के प्यार में का ट्रैक काफी टर्न एंड ट्विस्ट से भरा हुआ है. सीरियल में ईशान और सवी अब पति-पत्नी है. सवी को पता चल गया है कि ईशान की शादी रीवा से होने वाली थी. सवी ये सच जानकर हैरान हो गई और उसने ईशान को छोड़ने का फैसला किया. हालांकि ईशान को उसकी फ्रिक है और वो नहीं चाहता कि वो भोसले परिवार छोड़कर जाए. दूसरी तरफ रीवा दोनों को साथ देखकर काफी दुखी है. इस बीच शक्ति अरोड़ा ने सह-कलाकार भाविका शर्मा के साथ अपनी ऑफ-स्क्रीन दोस्ती को लेकर बात की.

गुम है किसी के प्यार में भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा की जोड़ी

गुम है किसी के प्यार में भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है. दोनों की शादी का फैंस इंतजार कर रहे थे और उनकी शादी हो गई. शादी के बाद ईशान ने उसे अपने कमरे में जगह दी है. भाविका और शक्ति ऑफ-स्क्रीन एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में शक्ति ने कहा, ऑफ-स्क्रीन, भाविका और मेरे बीच बहुत अच्छा रिश्ता है. पर्दे के पीछे हम खूब मस्ती करते हैं. यहां तक कि गंभीर सीनों के दौरान भी हमारे बीच काफी मजेदार नोक-झोंक होती है और फिर अचानक, कैमरा चालू होते ही हम अपने किरदारों में बदल जाते हैं.

शक्ति अरोड़ा ने कही ये बात

शक्ति अरोड़ा ने कहा, जब हम सीन करते हैं तो हमारा मजबूत ऑफ-स्क्रीन बंधन ऑन-स्क्रीन भी झलकता है.” बता दें कि ईशान और सवी की ऑन-स्क्रीन जोड़ी दर्शक काफी पसंद करते है. वहीं, लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो आज रात दिखाया जाएगा कि सवी, अन्वी और अश्मिता को अपने बारे में बात करते हुए सुनती है. अश्मिता अन्वी से अपने कपड़े सवी को देने के लिए कहती है क्योंकि सवी के पास कोई कपड़े नहीं हैं. दूर्वा, अश्मिता से कहती है कि पहले ही सवी ने रीवा की जगह ले ली है. जिसके बाद अश्मिता, रीवा के कपड़े सवी को देने के बारे में सोचती है, जो उसने उसके लिए खरीदे थे.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ईशान-रीवा के रिश्ते की सच्चाई जान सवी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- एक इमोशनल…

ईशान ने बताई यशवंत को सच्चाई

सवी वहां आ जाती है और अश्मिता से कहती है कि उसे किसी और के कपड़े नहीं चाहिए. वो हॉस्टल जाकर अपने कपड़े ले आएगी. वहीं, ईशान, यशवंत से पूछता है कि वो किस बात को लेकर परेशान है. यशवंत उसे बताता है कि उसकी शादी की वजह से कॉलेज की प्रतिष्ठा खो सकती है. ईशान इस बात के लिए उससे माफी मांगता है. निशिकांत से यशवंत कहता है कि उसे ये बात सबको बतानी चाहिए कि उसने सवी पर दया खाकर उससे शादी की क्योंकि उसने अपना पूरा परिवार खो दिया. ईशान कहता है कि ये सच्चाई नहीं है. यशवंत उससे पूछता है कि तो फिर क्या वजह है, लेकिन ईशान उसे नहीं पता पाता.

Also Read: इस साल इन 10 वेब सीरीज ने जीता लोगों का दिल, IMDb पर मिली हैं तगड़ी रेटिंग, नहीं देखने पर होगा पछतावा

यशंवत और निशिकांत को है इस बात का डर

गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पुलिस भोसले के घर पहुंचती है. पुलिस सवी से मिलकर उसके किडनैपिंग के बारे में पूछती है. सवी उन्हें सबकुछ बताती है. पुलिस ने सवी को आश्वासन दिया कि वे जल्द ही उसके अपहरणकर्ताओं को पकड़ लेंगे. जिसके बाद निशि और राव साहब घबरा जाते है और उन्हें डर लगता है कि कहीं उनकी सच्चाई सबके सामने ना आ जाए. क्या निशि और राव साहब की सच्चाई जानकर ईशान टूट जाएगा. क्या सवी अपने गुनाहगारों को जेल भिजवाएगी? रात में सवी अपना अलग बिस्तर तैयार करती है. ईशान उसे बेड पर सोने के लिए कहता है, लेकिन वो नहीं मानती. दोनों के बीच काफी बहस होती है और फिर वो नीचे गिर जाते है. दोनों एक रोमांटिक पल साझा करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें