20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin छोड़ने के बाद अब किस शो में नजर आएंगे ईशान, शक्ति अरोड़ा बोले- जैसे ही मुझे…

गुम है किसी के प्यार में शक्ति अरोड़ा ने ज्यादा दिन तक काम नहीं किया था. अब शक्ति के शो छोड़ने पर फैंस इमोशनल हो गए थे. जबकि शूटिंग के आखिरी दिन एक्टर भी भावुक हो गए थे.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में लगातार खबरों में छाया हुआ है. सीरियल की कहानी में अब ईशान नहीं है और उसकी जगह हितेश भारद्वाज ने ले ली है. सीरियल में ईशान का कैरेक्टर खत्म हो गया है, लेकिन फैंस उन्हें भूले नहीं है. सोशल मीडिया पर ईशान से जुड़ी तसवीरें और वीडियोज फैंस शेयर कर रहे हैं. अब वो अगले कौन से प्रोजेक्ट में नजर आएंगे, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. अब एक्टर ने इसपर बात की है.


अब किस शो में नजर आएंगे शक्ति अरोड़ा
गुम है किसी के प्यार में शक्ति अरोड़ा ने ज्यादा दिन तक काम नहीं किया था. अब शक्ति के शो छोड़ने पर फैंस इमोशनल हो गए थे. जबकि शूटिंग के आखिरी दिन एक्टर भी भावुक हो गए थे. अब उनका नया प्रोजेक्ट क्या होगा, इसपर एक्टर ने टेलीएक्सप्रेस से बात की. जब उनसे पूछा गया कि अभी वो ब्रेक लेंगे या कोई नया शो साइन करेंगे. इसपर शक्ति ने कहा, “मैं बेहतर अवसरों की तलाश में रहूंगा. जैसे ही मुझे कुछ अच्छा मिलेगा, मैं उसे स्वीकार कर लूंगा.”

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लीप के बाद इस एक्टर की हो रही एंट्री, विलेन बनकर सवी की जिंदगी में लाएगा नया तूफान

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin सीरियल छोड़ते ही ईशान के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, शक्ति अरोड़ा बोले- शो ऑफर…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: अब सीरियल में नजर नहीं आएंगे ईशान, शक्ति अरोड़ा बोले- ये रोल मेरे दिल के…


गुम है किसी के प्यार में हुई है हितेश भारद्वाज की एंट्री
गुम है किसी के प्यार में लीप के बाद हितेश भारद्वाज ने एंट्री कर ली है. वो शो में एक सिंगल फादर का रोल प्ले कर रहे हैं. उसकी बेटी सई, सवी की छात्र है. दोनों के बीच एक बहुत ही प्यारा सा बॉन्ड है. सीरियल में दिखाया गया कि सवी, ईशा और शांतुन, हरिणी के बेटे वंश के उपनयन संस्कार में जाते हैं. वहां, हरिणी की सास सवी को ताने मारती है. दूसरी तरफ ईशा अपने घर में नल खुला छोड़ देती है और उसका पानी पूरे फ्लोर पर आ जाता है. इस वजह से भाग्यश्री की बेटी फिसलते-फिसलते बचती है. इसे लेकर भाग्यश्री काफी गुस्सा हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें