22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी से शादी करने पर ईशान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- टीवी हमेशा रियल लाइफ के…

'गुम है किसी के प्यार में' में इन दिनों एक तरफ ईशान और रीवा की शादी का जश्न दिखाया जा रहा है. तो दूसरी तरफ सवी अपने परिवार को खोने पर पूरी तरह से टूट गई है. ईशान उसे संभालने के लिए है, लेकिन अक्का साहेब को ये बात पसंद नहीं.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों चर्चा में है. सीरियल काफी दिलचस्प हो गया है और इस वजह से इसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. लेटेस्ट ट्रैक काफी मजेदार और भावुक करने वाला है. सवी की जिंदगी में बहुत बड़ा तूफान आया है और इससे वो टूट गई है. उसका पूरा परिवार खत्म हो गया है और इसके लिए ईशान खुद को जिम्मेदार मानता है. हरिणी अस्पताल में है और उसे होश आ गया है. हरिणी ने ईशान के सामने अपनी इच्छा रखी है, जिसे वो चाहकर भी मना नहीं कर सकता. हरिणी ने आखिरी इच्छा में ईशान से मांगा है कि वो सवी से शादी कर लें और उसकी जिम्मेदारी ले ले.

ईशान और रीवा की नहीं होगी शादी

‘गुम है किसी के प्यार में’ में इन दिनों एक तरफ ईशान और रीवा की शादी का जश्न दिखाया जा रहा है. तो दूसरी तरफ सवी अपने परिवार को खोने पर पूरी तरह से टूट गई है. ईशान उसे संभालने के लिए है, लेकिन अक्का साहेब को ये बात पसंद नहीं. इस बीच शो में बड़ा ट्विस्ट आएगा, हरिणी की आखिरी इच्छा पूरा करने के लिए ईशान किसी को बिना बताए सवी से शादी कर लेगा. हरिणी, ईशान से सावी से शादी करके उसकी रक्षा करने के लिए कहती है. रीवा से ईशान दो दिनों में शादी करने वाला था, लेकिन अब वो सवी से शादी कर चुका है, इतना बड़ा फैसला उसने रीवा को बिना बताए लिया.

ईशान ने सवी से शादी पर कही ये बात

ईशान के इस बड़े फैसले को कई लोगों ने अतार्किक बताया है क्योंकि ईशान ने सवी से सिर्फ इसलिए शादी की क्योंकि वह दोषी था और अपने जीवन के प्यार को हमेशा के लिए छोड़ देता है. ईटाइम्स से बात करते हुए शक्ति अरोड़ा यानी ईशान ने इस पर रिएक्ट किया है. एक्टर ने कहा ऐसा छोटे शहरों में होता है जहां लड़के की शादी लड़की से इसलिए होती है क्योंकि वह लड़की के परिवार के प्रति अपना दायित्व महसूस करता है. उन्होंने कहा कि टीवी हमेशा रियल लाइफ के बारे में नहीं होता है. उन्होंने कहा कि लोग लीड जोड़ी को स्क्रीन पर एक साथ देखना पसंद करते हैं और कई लोग चाहते हैं कि ईशान और सवी शादी कर लें, यही वजह है कि यह ट्रैक काम कर गया है.

Also Read: Ghum Hai Kiskey Pyaar Meiin: मेकर्स ने एक साथ काटा इन चार किरदारों का पत्ता, अब सीरियल में नहीं आएंगे नजर

शक्ति अरोड़ा ने कही ये बात

शक्ति अरोड़ा ने ये भी कहा कि शुरू में उन्हें यकीन नहीं था कि दर्शक इस ट्रैक को स्वीकार करेंगे या नहीं. हालांकि कभी-कभी रचनात्मक टीम के सामने आत्मसमर्पण करना ठीक होता है. वहीं, सीरियल से अब भवानी काकू यानी किशोरी शहाणे नजर नहीं आएंगी. उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है. उन्होंने शक्ति और भाविका के बारे में बात की. उन्होंने साझा किया कि उनके साथ काम करना भी एक अद्भुत अनुभव रहा है और शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा नई ऊर्जा के साथ आए हैं. उन्होंने शो का झंडा ऊंचा रखने के लिए सराहना की और कहा कि उन्हें उन पर गर्व है.

जानें पिछले एपिसोड में क्या दिखाया गया

गुम है किसी के प्यार में अबतक आपने देखा सवी की आंखों के सामने समृद्ध उसके पूरे परिवार को मार देता है. सवी को समृद्ध की पिटाई करते हुए और उस पर बंदूक तानते हुए देखा गया और वो पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल कर लेता है. ईशान समय पर आ जाएगा और सवी को समृद्ध की हत्या करके और कानून अपने हाथ में लेकर एक बड़ी गलती करने से रोक देता है. ईशान अपराधबोध में नजर आता है क्योंकि वो सवी को उस हालत में देख नहीं पाता है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel