Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: शरहान सिंह लीप के बाद निभाएंगे ये रोल, बोले- वह नेगिटिव नहीं…
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में जल्द ही लीप आने वाला है. जहां शरहान सिंह की एंट्री हुई है. वह नायक के परिवार में चौथे भाई आलोक प्रधान की भूमिका निभाएंगे.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में जल्द ही कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. जहां मेकर्स लीप लाने के लिए तैयार है. टाइम जंप के बाद भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज शो को अलविदा कह देंगे. वहीं नई स्टारकास्ट की एंट्री होगी. जिसमें परम सिंह, सनम जौहर और वैभवी हंकारे शामिल है. इसके अलावा 28 और नए कलाकारों को जोड़ा जाएगा, जो कहानी में एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का लगाएंगे. अब तोरी मेरी डोरियांन स्टार शरहान सिंह की भी एंट्री हुई, जो नायक के परिवार में चौथे भाई आलोक प्रधान की भूमिका निभाएंगे
गुम है किसी के प्यार में शरहान सिंह की होगी एंट्री
शरहान सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बात करते हुए कहा, “आलोक एक जोड़-तोड़ करने वाला कैरेक्टर है. हालांकि वह नेगिटिव नहीं है, बल्कि ऐसा व्यक्ति है जो पारिवारिक झगड़ों को सुलझाने का प्रयास करता है. यह रोमांचक है, क्योंकि तेरी मेरी डोरियांन में सरदार की भूमिका निभाने के बाद मुझे अब एक महाराष्ट्रीयन किरदार निभाने का मौका मिला है. गुम है किसी के प्यार में काफी पॉपुलर है, तो इसका हिस्सा बनना आशीर्वाद जैसा है. यह नया अध्याय बिल्कुल अलग है और मुझे विश्वास है कि यह दर्शकों को पसंद आएगा.”
इन सीरियल्स का हिस्सा रह चुके हैं शरहान सिंह
शरहान सिंह ‘झांसी की रानी’, ‘भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’, ‘उतरन’, ‘बालिका वधू’, ‘कसम तेरे प्यार की’ और ‘कुमकुम भाग्य’ जैसे कई लंबे समय तक चलने वाले टेलीविजन शो का हिस्सा रहे हैं. अपने करियर के बारे में बोलते हुए वह कहते हैं, “मुझे बीच में किसी शो में शामिल होने में कोई आपत्ति नहीं है. किसी ऐसे प्रोजेक्ट में निवेश करने से बेहतर है, जो पहले से ही लोकप्रिय और लंबे समय से चल रहे शो का हिस्सा बन जाए.
यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लीप के बाद ये 2 एक्ट्रेसेस शो में लेगी एंट्री, निभाएंगी ये किरदार, जानें लेटेस्ट अपडेट