Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: इस नए शख्स की शो में होगी एंट्री, रजत-सवी की लाइफ में आएगा तूफान

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: हितेश भारद्वाज और भाविका शर्मा स्टारर सीरियल अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन करती है. अब सीरियल में नई एंट्री होने वाली है, जो दर्शकों को खूब इम्प्रेस करेगी.

By Ashish Lata | December 9, 2024 1:03 PM
an image

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में टेलीविजन स्क्रीन पर सबसे पॉपुलर शोज में से एक है. कहानी इन-दिनों रजत और सवी के इर्द-गिर्द घूम रही है. हालांकि अब मेकर्स ने सीरियल में जबरदस्त ट्विट्स जोड़ते हुए एक नया किरदार पेश करने की प्लानिंग की है.

गुम है किसके प्यार में में नए किरदार की होगी एंट्री

गुम है किसी के प्यार में के निर्माताओं ने सीरियल में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता शीजान खान को चुना है. एक्टर पिछली बार अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल में नजर आए थे. शो के एक करीबी सूत्र ने ईटाइम्स को बताया कि शीजान को उनके प्रभावशाली परफॉर्मेंस और स्क्रीन प्रेजेंस के कारण इस भूमिका के लिए चुना गया है.

क्यों शीजान खान को मेकर्स ने सीरियल के लिए चुना

सूत्र का कहना है, ”मेकर्स एक ऐसे अभिनेता की तलाश में थे, जो शो में एक नया दृष्टिकोण ला सके और कहानी पर जबरदस्त छाप छोड़े. ऐसे में शीजान इस किरदार में बिल्कुल फिट बैठते हैं और उन्हें अपने किरदार को जीवंत करते हुए देखने के लिए सभी उत्साहित हैं.” शीजान की एंट्री शो में उत्साह और ड्रामा का एक नया लेवल जोड़ेगी. शीजान को आखिरी बार चांद जलने लगा, अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल और फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी में देखा गया था.

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी के सामने आशिका पकड़ेगी उसके पति का हाथ, भाग्यश्री देगी ये सलाह

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: धर्मसंकट में फंसा रजत, आशिका या सवी- किसे चुनेगा? ईशा को सताएगा अपनी बेटी के घर टूटने का डर

Exit mobile version