Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई के सलाखों के पीछे जाते ही जगताप की हुई एंट्री, सम्राट की हो जाएगी मौत
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin upcoming episode: 'गुम है किसी के प्यार में' दिखाया जाएगा कि सई को विराट यकीन दिलाता है कि वो उसे जेल से निकाल कर ही रहेगा. विराट, सम्राट की मदद मांगता है.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में चौंकाने वाला ट्विस्ट आने वाला है. विराट, सई को गिरफ्तार करता है, जो उसने किया ही नहीं. हालांकि विराट इस सच्चाई से अनजान है. इधर शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सम्राट की मौत होने वाली है. ये प्रोमो काफी धमाकेदार है.
‘गुम है किसी के प्यार में’ का आने वाला एपिसोड
‘गुम है किसी के प्यार में’ दिखाया जाएगा कि विराट, सई को एक मरीज की हत्या के आरोप में गिरफ्तार करता है. उसे वो सलाखों के पीछे डाल देता है. सई रोने लगती है और विराट कहता है कि वो उसपर भरोसा रखे. किसी भी तरह से वो उसे जेल से बाहर निकाल कर रहेगा. विराट, सम्राट की मदद मांगता है. सम्राट को वो एक वकील के साथ पुलिस स्टेशन आने के लिए कहता है.
जगताप की हुई एंट्री
पुलिस स्टेशन में जगताप एक वकील के साथ आता है और उससे कहता है कि किसी भी तरह से सई जेल से बाहर नहीं आनी चाहिए. वो सई पर भद्दे कमेंट्स करता है. विराट उसे वार्नं करता है कि उसकी पत्नी के बारे में वो कुछ बकवास ना करे. विराट उसे थप्पड़ मारने की कोशिश करता है. वो उसे बताता है कि वो मल्हार उसका भाई था और वो किसी भी कीमत पर सई को नहीं छोड़ेगा.
Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: सई पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, अपनी पत्नी को गिरफ्तार करेगा विराट
भवानी ने कही ये बात
इधर सम्राट औऱ विराट की बातें पाखी सुन लेती है और सारे घरवालों को बता देती है. भवानी काकू ये जानकर सई पर काफी भड़क जाती है और कहती है उसने पूरे परिवार को बदनाम कर दिया. मोहित और शिवानी काकू से कहते है कि जरूर कुछ गलतफहमी हुआ होगा क्योंकि सई ऐसा कोई गलत काम नहीं कर सकती. राजीव पुलिस स्टेशन जाकर पता लगाने की बात कहता है, लेकिन भवानी उसे रोक लेती है.
वहीं, नये प्रोमो में दिखाया गया है कि सम्राट की मौत हो जाती है और सारे परिवार वाले उसकी फोटो के सामने बैठे रहते है. सई, पाखी को खोजती हुई उसके कमरे में आती है. कमरे में पाखी का बदला रूप और अंदाज देखकर वो हैरान रह जाती है. पाखी सजधजकर बैठी हुई होती है.