Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: पाखी बनेगी विराट के बच्चे की मां?तसवीरें देख यूजर्स पूछ रहे ये सवाल

गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि सई, विराट के पास रोने लगती है कि उसे उसकी बहुत जरूरत है औऱ इसलिए वो उससे बात करें. वहींं, पाखी की मां उसे अपनी लाइफ में आगे बढ़ने के लिए कहती है और रोहन से मिलने के लिए कहती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2022 9:52 AM

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में सम्राट की मौत हो चुकी है. पाखी चव्हाण निवास छोड़कर अपनी मां के साथ चली जाती है. सई उन्हें रोकने की कोशिश करती है, लेकिन वो उसकी नहीं सुनती. वहीं, सई अपने बच्चे की रक्षा करने में सक्षम नहीं होने के लिए खुद को दोषी ठहराती है.

गुम है किसी के प्यार का लेटेस्ट ट्रैक

गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि विराट को कुछ सोचता देखा सई उसके बारे में उससे पूछती है. सई कहती है कि वो उससे अपने दिल की बात शेयर करे क्योंकि वो भी उसी दुख से गुजर रही है. सई उसके पास रोने लगती है कि उसे उसकी बहुत जरूरत है औऱ इसलिए वो उससे बात करें.

सई हुई इमोशनल

विराट से सई पुरानी बातें याद करते हुए कहती है कि प्रेगेंनसी में वो उसका हमेशा ख्याल रखता था. वो कहता था कि वो एक अच्छी मां बनेगी. सई बार-बार उसे बात करने के लिए कहती है. सई, विराट को डॉक्टर की सलाह के बारे में याद दिलाती है कि या तो बच्चा गोद लें या सरोगेसी की मदद ले. वह सवाल करती हैं कि विराट किस तरह अपने बच्चे को दुनिया में लाना चाहते हैं?

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: अपने बच्चे की मौत से टूटा विराट, पाखी बनेगी सरोगेट मदर
पाखी करेगी दूसरी शादी?

विराट, सई के सुझाव को स्वीकार करने से इनकार कर देता है. वहीं, वैशाली अपनी बेटी पाखी को भवानी और अन्य घरवालों के खिलाफ भड़काती है. वो कहती है कि उसकी किसी को परवाह नहीं इसलिए सबने उसे घर से जाने दिया. वो उसे अपनी लाइफ में आगे बढ़ने के लिए कहती है और रोहन से मिलने के लिए कहती है.

ऐश्वर्या शर्मा ने शेयर की ये तसवीरें

वहीं, ऐश्वर्या शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तसवीरें पोस्ट की है. इसमें वो व्हाइट साड़ी में दिख रही है और बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही है. पाखी बड़े प्यार से अपने बेबी बंप को देख रही है. इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, क्या कभी पूरा होगा पाखी का सपना? तसवीरों पर कमेंट कर यूजर्स पूछ रहे है कि क्या वो विराट के बच्चे की मां बनेगी.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version