Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: अपने बच्चे की मौत से टूटा विराट, पाखी बनेगी सरोगेट मदर
सीरियल गुम है किसी के प्यार में पाखी की मां वैशाली उसे चव्हाण परिवार के खिलाफ भड़काकर उसके दिमाग में जहर घोल देगी. वहीं, विराट को उनके माता- पिता सरोगेसी करने की सलाह देते है.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) पाखी, सई पर आरोप लगाती है कि उसकी वजह से सम्राट मरा है. पाखी से वो कहती है उसे मर ही जाना चाहिए. विराट, अश्विनी, भवानी उसे ऐसा नहीं कहने के लिए कहती है. विराट उसे अपने कमरे में जाने के लिए कहता है. सीढ़ियां चढ़ते ही सई बेहोश होकर गिर जाती है.
पाखी को मानसी ने समझाया
सई को विराट और चव्हाण परिवार अस्पताल ले जाता है. डॉक्टर सई का इलाज करते है. इधर वैशाली, पाखी को समझाती है कि उसने सई के लिए बहुत बुरा बोला है और गलत तरीके से उसे शाप दिया है. वो कहती है कि सई प्रेंग्नेट है और भगवान करें की कुछ गलत ना हो. मानसी भी पाखी को समझाती है कि सई की कोई गलती नहीं है.
सई का हुआ मिसकैरेज
डॉक्टर विराट को बताता है कि सई ठीक है लेकिन उसका मिसकैरेज हो गया. ये सुनकर विराट इमोशनल हो जाता है. विराट, सई को ये बात बताता है और रोने लगता है. सारा परिवार शोक में होते है. निनाद और अश्विनी, विराट को समझाते है कि फिर से सई की गोद में बच्चा आएगा. विराट और साई एक दूसरे से अपना दर्द शेयर करते है.
Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: पाखी की वजह से सई ने खोया अपना बच्चा! भवानी हुई इस बात से नाराज
पाखी ने छोड़ा चव्हाण हाउस
टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाखी की मां वैशाली उसे चव्हाण परिवार के खिलाफ भड़काकर उसके दिमाग में जहर घोल देगी. वह पाखी को विश्वास दिलाएगी कि सम्राट की मृत्यु के बाद वह चव्हाण के लिए बोझ बन गई है और इसलिए उसे घर छोड़ देना चाहिए.
पाखी बनेगी सरोगेट मदर
कुछ प्रॉब्लम के कारण सईं बच्चे को जन्म नहीं दे सकती. विराट को उनके माता- पिता सरोगेसी करने की सलाह देते है. वहीं, पाखी, विराट और निनाद को एक कैफे में देखेगी और उनकी चर्चा सुनेगी. उसे उनदोनों की शादी में कुछ तनाव के बारे में पता चलेगा और उसे यह जानकर खुशी होगी.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.