Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: आशिका ने नहीं, इस शख्स ने किया ईशा का एक्सीडेंट, रजत ने उसे बचाने की खायी कसम
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि सवी अपने वकील की मदद से आशिका को कोर्ट का नोटिस भेजती है. आशिका इस बारे में बताने के लिए रजत के पास जाती है.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि अर्श ने जो बातें सवी से कही होती है, उसे लेकर वह काफी परेशान हो जाती है. सवी सच्चाई जानने के लिए रिजॉर्ट पहुंच जाती है, जहां रजत और आशिका पिकनिक के लिए आए होते हैं. सवी, रजत से पूछती है कि क्या वह आशिका को बचा रहा है. सवी को बुरा लगता है. उसे लगता है जिस इंसान पर उसने सबसे ज्यादा भरोसा किया, वह ही उसे धोखा दे रहा है.
सवी ने आशिका को भेजा कोर्ट का नोटिस
सीरियल गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि सवी अपने वकील की मदद से आशिका को कोर्ट का नोटिस भेजती है. आशिका इस बारे में बताने के लिए रजत के पास जाती है. वह रजत से हेल्प मांगती है. रजत गुस्से में आ जाता है और कहता है कि वह सब सच जानता है. रजत कहता है कि कियान ने ईशा का एक्सीडेंट किया है. ये सच्चाई जानकर आशिका हैरान रह जाती है. रजत बताता है कि कियान ने उसके सामने सारी सच्चाई कबूल कर लिया है.
आशिका नहीं इस शख्स को बचा रहा रजत
रजत, आशिका को बताता है कि कैसे कियान ने ड्राइवर की चेतावनी को नहीं मानते हुए लापरवाही से कार चलाई और ईशा का एक्सीडेंट हो गया. वह आशिका से कहता है कि उसने कियान को बचाने के लिए सारी जिम्मेदारी खुद पर ले ली. आशिका उससे कियान को बचाने की भीख मांगती है. रजत कहता है कि वह कियान को कुछ नहीं होने देगा. रजत कहता है जब तक वह जिंदा है उसके बेटे को कुछ नहीं होगा. दूसरी तरफ रजत इस बात को लेकर परेशान है कि इस वजह से उसके परिवार और उसके बीच कई गलतफहमी पैदा हो गई है.
Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के इस खूंखार विलेन को मिला नया शो, इस सीरियल में दिखेंगे नये किरदार में