21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist: मां बनने वाली है सवी, जिगर करेगा रजत की पत्नी से बदतमीजी

गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि सवी की प्रेग्नेंसी जानकर ठक्कर परिवार जश्न मनाता है. दूसरी तरफ रजत किसी बात को लेकर परेशान होता है. सवी से प्रेग्नेंसी को लेकर पूछता है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ रजत और सवी की शादी के बाद कहानी एक नया टर्न ले चुकी है. सवी हर कदम पर सई का साथ देती है और उसे अकेला महसूस नहीं होने देती. दूसरी तरफ कियान के दोबारा आने से रजत बेचैन है. वो अपने बेटे को अपने पास रखना चाहता है, लेकिन आशका उसे उससे दूर करती रहती है. आशका लगातार कियान के मन में रजत को लेकर जहर भरती रहती है. कियान, रजत और सवी को उसकी जिंदगी से दूर रहने के लिए कहता है.

गुम है किसी के प्यार में क्या दिखाया जाएगा

सीरियल में दिखाया जाएगा कि सवी की प्रेग्नेंसी के बारे में ठक्कर परिवार काफी खुश होगा. सवी जो कभी मां नहीं बन सकती थी, अब मां बनने वाली है. पूरा परिवार खुश होता है कि सवी और रजत के रिश्ते में सुधार हो रहा है.

क्या प्रेग्नेंसी को लेकर झूठ बोल रही सवी

ठक्कर परिवार जश्न मनाता है और रजत, सवी से उसकी प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल करता है. सवी कहती है क्या सई इस सच्चाई को स्वीकार कर पाएगी और रजत सोच में पड़ जाता है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सवी प्रेग्नेंसी की कहानी बनाकर सई के सामने नाटक करती रहेगी.

सवी से कौन करेगा बदतमीजी

गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जिगर, सवी पर फिदा हो जाएगा. वो बार-बार सवी को देखता रहता है. जब सवी भींगी होती है तो जिगर उसे गलत नजर से देखता है. नवरात्रि के दौरान जिगर, सवी से बदतमीजी करेगा.

अपनी बहन तारा या सवी, किसपर विश्वास करेगा रजत

जिगर को लेकर तारा और सवी के बीच बहस होगी. तारा अपने पति जिगर की साइड लेती है. सवी, रजत को जिगर के बारे में बताती है और उसे वॉर्न करती है. अब जगर अपनी बहन या पत्नी, किसकी साइड लेता है, ये देखने लायक होगा.

Also ReadGhum Hai Kisikey Pyaar Meiin की रीवा अब नजर आएंगी इस हॉरर शो में, देखने से ही लगने लगेगा डर

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin फेम इस एक्टर के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, अब विलेन बन नये शो में आएंगे नजर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें