Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में लीप के बाद लीड रोल निभाने पर उल्का गुप्ता ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सई की जगह…

गुम है किसी के प्यार में जल्द ही 20 साल आगे बढ़ने वाला है. शो में लीप के बाद आयशा सिंह, नील भट्ट और हर्षद अरोड़ा नजर नहीं आएंगे. ऐसे में खबर आ रही थी कि उल्का गुप्ता लीक रोल के तौर पर नजर आएंगी. अब एक्ट्रेस ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

By Ashish Lata | June 8, 2023 6:16 PM

उल्का गुप्ता ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत बहुत कम उम्र में की थी, और उनके आखिरी टेलीविजन शो, बन्नी चौ होम डिलीवरी ने कई दिल जीते. उस शो को खत्म करने के बाद, अब खबरें आ रही है कि वह ‘गुम है किसी के प्यार में’ में दिखाई देंगी. उन्हें आयशा सिंह के बाद लीड रोल ऑफर किया गया है. अब एक्ट्रेस ने इसपर चुप्पी तोड़ी है. साथ ही अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर भी बात की.

गुम है किसी के प्यार में दिखाई देंगी उल्का गुप्ता

उल्का गुप्ता ने पिंकविला से बात करते हुए कहा, मैं गुम है किसी के प्यार में के निर्माता से मिली हूं, लेकिन वास्तव में अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं कर सकती हूं. मैं अभी उनसे मिली हूं, बस इतना ही. उनकी ओर से मुझसे संपर्क किया गया है, लेकिन इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि मुझे यह मिल सकता है और मैं लीड रोल में नजर आ सकती हूं.


बन्नी चाउ होम डिलीवरी के ऑफ एयर होने के बाद क्या कर रही हैं उल्का गुप्ता

मेरे शो, बन्नी चाउ होम डिलीवरी के बाद, मैंने फैसला किया कि मैं अपने रास्ते में आने वाली किसी भी चीज के लिए तैयार रहूंगी. मैं ओटीटी पर एक फिल्म के लिए और सीरियल्स के बारे में बातचीत कर रही हूं, मैं इस बारे में थोड़ा चूजी हूं कि मुझे आगे क्या करना है, क्योंकि मुझे वास्तव में टिट्युलर भूमिकाएं करने में मजा आता है, जो युवा महिलाओं पर प्रभाव डालती हैं. एक बार फिर, मैं यह तय नहीं कर पायी कि किस शो को साइन करना है, अभी बातचीत चल रही है. पर्सनल लाइफ की बात करुं तो मैं सिर्फ ग्रूमिंग कर रही हूं, एक नई भाषा सीख रही हूं, नेपाली. मैं अपनी वेट ट्रेनिंग और डांस में काफी बिजी हूं.


Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में ये पॉपुलर एक्टर निभाएगा लीड रोल, कहानी लेने वाली है जबरदस्त मोड़
रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाने पर उल्का गुप्ता

उन्होंने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि यह शो अभी भी लोगों के जेहन में ताजा है. मैं बहुत छोटी थी और मुझे अभिनय का बहुत शौक था. मुझे लगता है कि मुझे अब तक का सबसे अच्छा अवसर मिला है, और मैं बहुत भाग्यशाली थी/अभी भी हूं कि जो कोई अभिनय करने की इच्छा रखती हूं, वह मिल जाता है. झांसी की रानी शो में रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाने का मौका मिला. यह न केवल इतिहास में एक बहुत ही प्रभावशाली चरित्र था, बल्कि इस शो ने युवा मन को बहुत प्रभावित किया.

Next Article

Exit mobile version