Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई-विराट इस तरह हो जाएंगे हमेशा के लिए जुदा, इन 2 एक्टर्स की होगी एंट्री

गुम है किसी के प्यार में सई जर्मनी जाने से पहले विनायक, विराट और चव्हाण परिवार से मिलती है. विनायक, सई से शिकायत करता है कि उसे भी उसके साथ जाना है. हालांकि सई उसे नहीं ले जाएगी.

By Divya Keshri | June 20, 2023 12:30 PM

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल गुम है किसी के प्यार में आगे क्या दिखाया जाएगा, इस बारे में दर्शक ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते है. फिलहाल लेटेस्ट ट्रैक में खूब सारे टर्न एंड ट्विस्ट आ रहे है. सई, सवी और सत्या को लेकर जर्मनी जाने वाली है और जिस फ्लाइट से वो जाएगी, उसे आतंकवादी हाईजैक कर लेंगे. आगे का एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है.

गुम है किसी के प्यार में का ट्रैक

गुम है किसी के प्यार में सई जर्मनी जाने से पहले विनायक, विराट और चव्हाण परिवार से मिलती है. विनायक, सई से शिकायत करता है कि उसे भी उसके साथ जाना है. हालांकि सई उसे नहीं ले जाएगी क्योंकि विराट और उसने तय किया है कि सवी उसके साथ रहेगी और वीनू विराट के पास रहेगा. चव्हाण निवास से निकलती है तो सईं को कुछ अजीब सा महसूस होता है. हो सकता है कि सई को लगे कि अब वह कभी वापस नहीं आएगी.

सई-विराट की लवस्टोरी का होगा अंत

वहीं, विराट को एक सुराग मिलता है कि आतंकवादी रमाकांत अपनी योजना बी को अंजाम देने का फैसला करेगा. दूसरी तरफ विराट अपने प्यार को एक आखिरी मौका देने के लिए एयरपोर्ट भागता है. वो फैसला करता है कि वो सई को बता देगा कि वो उसके बिना नहीं रह सकता. विराट, सई को प्रपोज करता है और सत्या उसे हां कहने के लिए कहता है. ये ट्रैक काफी इमोशनल होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिस प्लेन से वो लोग जाने वाले होते वो क्रैश हो जाता है और इसमें तीनों की मौत हो जाएगी.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin छोड़ने के बाद ‘सई’ कर रही ये काम! फैंस बोले- आयशा आपकी बहुत याद…

इन दो एक्टर्स की होगी एंट्री

टेली चक्कर की एक रिपोर्ट की मानें तो अभिनेता निर्जर पटेल और विभोर शर्मा शो में एंट्री करने वाले है. दोनों घातक आतंकवादियों की भूमिका निभाएंगे. निरजर को मेहंदी है रचने वाली, छोटी सरदारनी और गुड नाइट जैसी परियोजनाओं में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. जबकि विभोर फोरेंसिक, सिर्फ तुम, मुखबीर और टीटू अंबानी जैसे प्रोजेक्ट में कामकर चुके है.

Next Article

Exit mobile version