20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: रजत ने सवी को थप्पड़ मारने के लिए उठाया हाथ, होगा हाईवोल्टेज ड्रामा

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. सीरियल ने हाल ही में सात साल का लीप लिया है. शो के अपकमिंग एपिसोड में हम देखते हैं कि रजत सवी को गुस्से में उसकी एक्स वाइफ को लेकर भला बुरा कह देती है. जिसके बाद वह उसे थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाता है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में इन-दिनों अपने लीप को लेकर खूब सूर्खियां बटोर रहा है. जहां पहले शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा की केमिस्ट्री को खूब प्यार मिला. वे ईशान और सावी के रूप में शानदार थे. दोनों की एक खूबसूरत लवस्टोरी थी, जिसकी हैप्पी एडिंग नहीं हुई. ईशान की मौत ने सभी का दिल तोड़ दिया. शक्ति अरोड़ा ने शो छोड़ दिया और लोग इससे खुश नहीं थे. उसके बाद सीरियल में हितेश भारद्वाज की एंट्री हुई. वह रजत ठक्कर के किरदार में नजर आ रहे हैं. उनके अलावा भाविका, मानसी साल्वी, इंद्रनील भट्टाचार्य और अंकिता खरे शो का हिस्सा हैं.

‘गुम है किसी के प्यार में’ रजत और सवी की बढ़ गई है लड़ाई

गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में, दर्शक देखेंगे कि रजत सवी को गलत समझता है. दोनों के बीच की गलतफहमी इतनी बढ़ जाती है, कि वे जब भी मिलते हैं लड़ाई होती ही है. पिछले एपिसोड में, रजत ने वह मच्छर रैकेट तोड़ दिया, जो सवी ने उसे दिया था क्योंकि उसे लगा कि सवी उसके पैसों के पीछे है. अपकमिंग एपिसोड में, सवी रजत के व्यवहार से परेशान हो जाएगी और उसे बात करने की कोशिश करेगी. बहस में सवी रजत से कहती है कि उसके अहंकारी व्यवहार के कारण ही उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया. सवी के शब्दों से रजत गुस्से में आग बबूला हो जाता है और उसे थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाता है.

Read Also- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin छोड़ने के बाद अब किस शो में नजर आएंगे ईशान, शक्ति अरोड़ा बोले- जैसे ही मुझे…

Read Also- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लीप के बाद इस एक्टर की हो रही एंट्री, विलेन बनकर सवी की जिंदगी में लाएगा नया तूफान

Read Also- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin सीरियल छोड़ते ही ईशान के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, शक्ति अरोड़ा बोले- शो ऑफर…

रजत का गुस्सा देखकर डर जाती है सवी

रजत का गुस्सा देखकर सवी डर जाती है, उसका मंगेतर बीच में आता है और रजत को रोकता है. रजत (हितेश भारद्वाज) को इतने गुस्से में देखकर सवी को कुछ भी पता नहीं चलता. क्या सावी को अपनी गलती का एहसास होगा और वह रजत को समझने की कोशिश करेगी और उसके पास्ट के बारे में कभी जान पाएगी. हाल ही में गुम है किसी के प्यार में हमने देखा कि कावेरी प्रियम ने एंट्री की है. वह रजत की पत्नी के तौर पर दिखाई देंगी.

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: रजत ने सवी को गोल्ड डिगर का दिया टैग, क्या सई को मिल पाएगा उसके पिता का प्यार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें