Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टारप्लस का पॉपुलर सीरियल गुम है किसी के प्यार में पिछले कुछ समय से चर्चा में बना हुआ है. शो को लेकर खबरें आ रही है कि इसमें लीप आने वाला है और मेकर्स कहानी के साथ-साथ नए स्टारकास्ट लाने की तैयारी में है. भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज के शो छोड़ने की संभावना अधिक है. रिपोर्ट्स की मानें तो पुराने कलाकार और क्रू जनवरी, 2025 को अपना आखिरी एपिसोड शूट करेंगे.
गुम है किसी के प्यार में की ये एक्ट्रेस होगी नई लीड
गॉसिप टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वैभवी हंकारे लीप के बाद ‘गुम है किसी के प्यार में’ की नई लीड होंगी. अभिनेत्री को दंगल टीवी के शो ‘सिन्दूर की कीमत’ में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है. हालांकि चैनल और प्रोडक्शन हाउस ने अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है.
भाविका शर्मा ने सीरियल में आ रहे लीप को लेकर कही थी यह बात
भाविका शर्मा सीरियल गुम है किसी के प्यार में सवी की भूमिका निभाती है. एक्ट्रेस ने लीप को लेकर इंडिया फोरम से बात करते हुए कहा कि उन्होंने भी ये खबर पढ़ी है और मीडिया के जरिए ही इस बारे में पता चला है. उन्होंने कहा कि प्रोडक्शन हाउस ने अभी तक इस तरह की कोई भी जानकारी नहीं दी है और टीम को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
गुम है किसी के प्यार में के बारे में
गुम है किसी के प्यार में, भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज के अलावा कावेरी प्रियम, पल्लवी प्रधान, अमायरा खुराना, अंकित अरोड़ा जैसे कलाकार हैं. पारिवारिक ड्रामा सीरीज का प्रीमियर 5 अक्टूबर, 2020 को स्टार प्लस पर हुआ और इसका निर्माण कॉकरो एंटरटेनमेंट और शैका फिल्म्स की ओर से किया गया है. शुरुआत में इसमें आयशा सिंह, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने सई, विराट और पाखी की भूमिका निभाई थी.
यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: इस शख्स की आवाज सुनकर सवी की तबीयत होने लगी ठीक, क्या होगा कई चमत्कार
यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: नहीं मरेगी सवी, रजत को इस शख्स ने बताया ईशान की कहानी, अब करेगा ये काम