19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: अपने जीजा को बेल्ट से मारेगी सवी! क्या ईशान को होगा अपनी गलती का एहसास?

'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि हरिणी, किरण के व्यवहार को याद करके रोती है और सोचती है कि वह अपने बच्चे को उसके पिता के चरित्र के बारे में कैसे बताएगी. सवी उससे माफी मांगती है कि किरण के पाप का खुलासा उसने कर दिया.

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein: सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों खूब सारा ड्रामा दर्शकों को देखने मिल रहा है. शो हर बार टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में रहता है. शो में लीप आ चुका है और शक्ति अरोड़ा, भाविका शर्मा और सुमित सिंह मुख्य किरदार निभा रहे हैं. ईशान औऱ सवी की जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव से गुजर रही है. ईशा का साथ शांतनु दे रहा है और इस बात से भोसले परिवार में काफी लोग नाराज है. ईशा को बेटा खुद उस बात से काफी अपसेट और नाराज है. उसे लगता है कि उसे हर कोई छोड़कर जा रहे है. वहीं, सवी की जिंदगी में नया टर्न आया है. किरण की बदतमीजी की वजह से वो हॉस्टल में शिफ्ट होना चाहती है. लेकिन यशवंत और ईशान उसे हॉस्टल नहीं दे रहे है. सवी अपने जीजा की हरकत के बारे में अपनी ताई हरिणी को बता देती है. इस सच को जानकर वो टूट जाती है और काफी रोने लगती है. हरिणी, किरण को काफी भला-बुरा कहती है. सीरियल की कहानी में एक और ड्रामा देखने को मिलने वाला है.

गुम है किसी के प्यार में’ का लेटेस्ट ट्रैक

‘गुम है किसी के प्यार में’ में दिखाया जाएगा कि हरिणी, किरण के व्यवहार को याद करके रोती है और सोचती है कि वह अपने बच्चे को उसके पिता के चरित्र के बारे में कैसे बताएगी. सवी उससे माफी मांगती है कि किरण के पाप का खुलासा उसने कर दिया. हरिणी उससे कहती है कि किरण के बर्ताव के बारे में उसे पहले से ही पता था. हरिणी कहती है कि किरण ने उसके बच्चे को अस्वीकार करने की धमकी दी थी और अगर ऐसा हुआ होता, तो वह रामटेक भी नहीं लौट सकती. हरिणी कहती है कि उसका कोई करियर नहीं है और वह अब बेघर हो जाएगी, उसे डर है कि उसका बच्चा किरण जैसा होगा. सवी अपनी ताई को यकीन दिलाती है कि उसका बच्चा किरण जैसा नहीं होगा.

https://twitter.com/ms_dramaholic/status/1704461645643452601

किरण की बैंड बजाएगी सवी

शांतनु, सवी और उसके जीजा के बारे में ईशा को बताता है. ईशा, सवी की सेफ्टी को लेकर परेशान हो जाती है. ईशा, सवी को कॉल कर पूछती है कि वह कहां है और क्या हो रहा है, उसने वह घर क्यों नहीं छोड़ा. सवी, ईशा को कहती है कि वो अपनी ताई को ऐसे छोड़कर नहीं आ सकती. वहीं, किरण, हरिणी को कुछ लाने के लिए कहता है और उसकी बात नहीं मानने पर उसे बेल्ट से पीटना शुरू कर देता है. हरिण को धक्का मार देता और वो नीचे गिर जाती है. उसके पेट में चोट लग जाती है. बंद कमरे में हरिणी को किरण पीटता है. सवी उसे ऐसा करने से रोकती है. सवी दरवाजा तोड़ जेती है और किरण को रोकती है. सवी, किरण को पुलिस की धमकी देती है और फोन करती है. किरण के पिता सवी को ऐसा नहीं करने के लिए कहते है, वो यकीन दिलाते है कि किरण ऐसी हरकत नहीं करेगा और हरिणी की वो रक्षा करेंगे.

सवी हो जाएगी किडनैप

हरिणी सवी से किरण को छोड़ने का अनुरोध करती है और उसे वहां से जाने के लिए कहती है. सवी, ईशा को कॉल कर बताती है कि वो ऑटो का इंतजार कर रही है. वहीं, ईशान प्रतीक को सवी की कहानी बताता है. प्रतीक पूछता है कि क्या वह सवी पर नहीं बल्कि किरण पर विश्वास करता है. ईशान का कहना है कि किरण ने समझदारी दिखाई, वह यह सुनिश्चित करेगा कि सवी को हॉस्टल ना मिले. वहीं, अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवी को गुंडे किडनैप करने की कोशिश करेंगे. सवी उनसे भिड़ जाएगी. उसकी मदद के लिए ईशान आएगा.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की सवी ने उड़ाया दीपिका कक्कड़ का मजाक! कहा- मैं मक्खी नहीं बन सकती

गुम है किसी के प्यार में आपने देखा

गुम है किसी के प्यार में के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि सवी ईशान और यशवंत से पूछती है कि उसके चरित्र में क्या खराबी है? ईशान का कहना है कि उन्होंने उसके जीजा किरण से बात की और कहा कि उन्होंने उनसे कहा कि सवी का चरित्र खराब है. ईशान कहता है कि किरण ने उन्हें बताया था कि जब वह उसके साथ अकेला था तो सवी ने छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में अभिमन्यु की जगह लेने पर शाहीर शेख ने तोड़ी चुप्पी, बोले- प्रोडक्शन हाउस से…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें