25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GHKPM Spoiler: सई को सवी के बर्थडे से विराट रखेगा दूर, बनाया ये प्लान… लेकिन आएगा फिर ये टविस्ट

Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein Spoiler Alert: 'गुम है किसी के प्यार में' लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि विराट अपनी बेटी सवी का बर्थडे पिकनिक पर मनाने के बारे में बात करता है. विराट कहता है कि सई उसके सेलिब्रेशन में नहीं आ पाएगी.

Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein Spoiler Alert: नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein) दर्शकों का फेवरेट शो बना है. शो में सवी का बर्थडे का ट्रैक चल रहा है. विराट को जब मालूम चलता है कि सवी का जन्मदिन है तो वो काफी खुश होता है. साथ ही सई को ये बात नहीं बताने पर काफी गुस्सा होता है.

‘गुम है किसी के प्यार में’ का आज का एपिसोड

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि विराट अपनी बेटी सवी का बर्थडे पिकनिक पर मनाने के बारे में बात करता है. विराट कहता है कि सई उसके सेलिब्रेशन में नहीं आ पाएगी क्योंकि उसे कोई काम है. सई ये सुनकर भावुक हो जाती है. विराट उसे कार में ले जाता है और विनायक अपनी बहन को देखकर काफी खुश हो जाता है.

सवी के लिए गिफ्ट खरीदेगी पाखी

पाखी, सवी के लिए कई सारे गिफ्ट लाती है और उसे नयी ड्रेस पहनाती है. विराट घर पर सबको वीडियो कॉल करके सवी के बर्थडे के बारे में बताता है. सब उसे घर पर आने के लिए कहते है, ताकि बर्थडे सेलिब्रेट कर सकें. निनाद और अश्विनी सवी की बर्थडे पार्टी मनाने की तैयारी में लग जाते है. पाखी घरवालों को बताती है कि पिकनिक स्पॉट पर वो लोग उसका जन्मदिन मनाएंगे.

Also Read: GHKPM Spoiler: विनायक-सवी के सामने होगा बड़ा हादसा, सई और पाखी में से किसी चुनेगा विराट? आएगा नया टविस्ट
सई नहीं होगी अपनी बेटी से दूर

चव्हाण निवास में अश्विनी अपने पति से बात करती है कि सवी के बर्थडे में सई को भी बुलाना होगा. कही इस बात से सई नाराज तो नहीं हो जाए. इधर सई विराट औऱ पाखी के कार के बीच आ जाती है. उसके हाथ में गुब्बारे होते है. सवी अपने मां को देखकर काफी खुश हो जाती है और पाखी और विराट काफी शॉक्ड हो जाते है. वहीं, ‘गुम है किसी के प्यार में’ का एक प्रोमो सामने आया था, पिकनिक वाले बस का दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है. इसमें सई, पाखी और विराट अपने बच्चों के साथ होते है. विराट सबको बस से बाहर निकालने में कामयाब हो जाता है. लेकिन सई और पाखी बस के दोनों अलग-अलग दिशा में फंसी होती है. अब विराट किसको चुनेगा ये देखने लायक होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें