36.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: राजीव-शिवानी की शादी कराने के लिए विराट हुआ राजी, भेष बदलकर आया ये शख्स

सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई, विराट से उसकी हेल्प मांगती है. ताकि वो राजीव और शिवानी की शादी करा पाए. विराट इस बात के लिए नहीं मानता.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein upcoming Episode: स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) में एक नये शख्स की एंट्री हो गई है. इस शख्स का नाम राजीव है और इसका शिवानी से कनेक्शन है. राजीव से मिलने सई जाती है और ये बात विराट जान जाता है. विराट दोनों का साथ में देख लेता है और राजीव पर काफी गुस्सा करता है.

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई, विराट से उसकी हेल्प मांगती है. ताकि वो राजीव और शिवानी की शादी करा सके और दोनों को परिवार वालों का आशीर्वाद भी मिल जाए. हालांकि विराट इस बात के लिए नहीं मानता और कहता है कि राजीव एक अच्छा आदमी नहीं है. सई फैसला करती है कि वो विराट को मना कर रहेगी.

सई के घर आते ही पाखी उससे सवाल पूछती है कि वो कहां थी. इसपर पाखी कहती है कि वो विराट के साथ थी और इससे ज्यादा वो किसी को कुछ भी नहीं बता सकती. विराट, सई को उससे दूर रहने के लिए कहता है. इस पर सई बार- बार उसे याद दिलाती है कि वो उसकी पत्नी है.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: राजीव पर फूटा विराट का गुस्सा, सई के सामने खुला शिवानी की शादी टूटने का राज

विराट, सई से पढ़ने के लिए कहता है क्योंकि उसके एग्जाम आ रहे होते है. सई कहती है कि वो इस साल पढ़ाई नहीं करना चाहती औ एक साल का गैप ले रही है, ताकि वो उसके साथ वक्त बिता सकें. विराट ये सुनकर थोड़ा चौंक जाता है और उसे ऐसा नहीं करने के लिए कहता है. सई उसे यकीन दिलाती है कि वो परीक्षा में अपना 100% देगी.

विराट से शिवानी उसकी शादी राजीव से करवाने की बात कहती है. इधर राजीव भेष बदलकर चव्हाण निवास के अंदर आ जाता है. वो चुपके से शिवानी के कमरे के अन्दर चला जाता है. राजीव, विराट से उसकी हेल्प करने के लिए कहता है. विराट, राजीव की बात नहीं मानता है. हालांकि विराट उसकी बात मान जाता है. ये जानकर सई खुशी हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel