Loading election data...

GHKPM Spoiler: सई के सामने पाखी की हो जाएगी मौत! आनेवाला है बहुत बड़ा ट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein aaj ka episode: 'गुम है किसी के प्यार में' दिखाया जाएगा कि पाखी पर इलाज का असर नहीं देखकर सीनियर डॉक्टर परेशान हो जाते है. सई लगातार अपनी कोशिश करती है. तभी डॉक्टर कहते है कि वो उसे बचा नहीं पाए. डॉक्टर सबको बताते है कि पाखी की मौत हो गई है.

By Divya Keshri | December 18, 2022 11:36 AM

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Spoiler: सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) सई, पाखी को खोजने में कामयाब हो जाती है. विराट और पूरा परिवार मिलकर पाखी को अस्पताल ले जाते है. अस्पताल में उसका ऑपरेशन शुरू होता है और सई डॉक्टरों की टीम में शामिल होती है. विराट कैमरा चेक करता है और पाखी ती फोटोज देखकर भावुक हो जाता है. पाखी की इस हालत के लिए वो खुद को जिम्मेदार ठहराता है.

‘गुम है किसी के प्यार में’ का आज का एपिसोड

‘गुम है किसी के प्यार में’ दिखाया जाएगा कि सई, विराट को यकीन दिलाती है कि वो पाखी को कुछ नहीं होने देगी. वो कहती है विराट सई के सामने फूट-फूटकर रोने लगता है और पाखी को बचाने के लिए कहता है. सई उसे विश्वास दिलाती है कि वो जो भी कर सकती है वो करेगी. वह उसे विश्वास रखने और अपने बच्चे और परिवार के सदस्यों के लिए मजबूत रहने के लिए कहती है.

पाखी की हो जाएगी मौत!

पाखी पर इलाज का असर नहीं देखकर सीनियर डॉक्टर परेशान हो जाते है. सई लगातार अपनी कोशिश करती है. तभी डॉक्टर कहते है कि वो उसे बचा नहीं पाए. डॉक्टर सबको बताते है कि पाखी की मौत हो गई है. वहीं, सई अपनी कोशिश में जुटे रहती है और अचानक पाखी की पल्स चलने लगती है. जिसके बाद डॉक्टर उसके इलाज में लग जाते है. चव्हाण परिवार ये बात जानकर काफी खुश हो जाता है.

Also Read: GHKPM Spoiler: पाखी को बचाने के लिए जान की बाजी लगाएगी सई, लड़ेगी मगरमच्छ से, विराट आएगा मदद के लिए आगे
पाखी से विराट मांगता है माफी

विराट, पाखी से अपने किए की माफी मांगता और सई से उसकी जान बचाने के लिए शुक्रिया कहता है. सई को हाथ पकड़े ये बातें कहता होता है और पाखी को होश आ जाता है. वो दोनों को हाथ पकड़े देखकर शॉक्ड हो जाती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि पाखी इसपर कैसे रिएक्ट करती है. क्या विराट के दिल में अभी भी सई के लिए फीलिंग है, इसका राज भी खुलेगा.

Next Article

Exit mobile version