24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GHKPM Spoiler: पाखी और विराट की जिंदगी से दूर जाने के लिए क्या करेगी सई? आज का एपिसोड होगा खास

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Upcoming Episode: 'गुम है किसी के प्यार में' के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई, विराट को अपना फैसला सुनाती है कि वो अब उसके साथ काम नहीं कर सकती. वहीं, चव्हाण निवास में अश्विनी, पाखी की लंबी उम्र के लिए पूजा रखती है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Spoiler: सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) एक बार फिर से नये मोड़ पर आ चुका है. पाखी, विराट की बेरूखी से काफी दुखी है और उसे दुख है कि विराट ने उसे नहीं चुना. विराट अपनी गलती का पछतावा कर रहा है, लेकिन पाखी उसे माफ नहीं करना चाहती. काकू पाखी की इस हालत के लिए एक बार फिर से सई को जिम्मेदार मान रही है.

‘गुम है किसी के प्यार में’ का आज का एपिसोड

‘गुम है किसी के प्यार में’ के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई, विराट को अपना फैसला सुनाती है कि वो अब उसके साथ काम नहीं कर सकती. विराट उसे याद दिलाता है कि यो जॉब उसने अफने आबा की वजह से लिया था. सई, विराट से कहती है कि इस जॉब के कारण पाखी और विराट की जिंदगी में कई गलतफहमी पैदा हो रहे है. इस वजह से वो ये नौकरी छोड़ना चाहती है.

पाखी ने विराट को किया मना

सई को लगता है कि विराट उसका रेजिग्नेशन लेटर इतनी आसानी से नहीं लेगा. लेकिन ऐसा नहीं होता. विराट उसका रेजिग्नेशन लेटर रख लेता है और इस बात से सई को थोड़ी तकलीफ होती है. वहीं, चव्हाण निवास में अश्विनी, पाखी की लंबी उम्र के लिए पूजा रखती है. विराट, पाखी के साथ एक सरप्राइज ट्रिप पर जाने का प्लान बनाता है. विराट उसे टिकट देता है, लेकिन वो उसे लेने से मना कर देती है. पाखी, विराट के साथ जाने से मना कर देती है. पाखी के इनकार करने से विवराट का दिल टूट जाता है.

Also Read: GHKPM Spoiler: सई के सामने पाखी की हो जाएगी मौत! आनेवाला है बहुत बड़ा ट्विस्ट
करिश्मा के बॉयफ्रेंड को सई ने देखा

विराट, काकू को सई के रेजिग्नेशन के बारे में बताता है. काकू ये बात पाखी को बताते है ताकि वो खुश हो जाए. पाखी कहती है कि उसके और विराट के रिश्ते में अब कुछ भी नहीं बचा है. वहीं, दूसरी तरफ सई को करिश्मा के बॉयफ्रेंड के बारे में पता चल जाता है. करिश्मा का बॉयफ्रेंड उसे सबके सामने किस करने की कोशिश करता है, लेकिन वो उसे रोक लेती है.

Also Read: Bhabi Ji Ghar Par Hai: तिवारी जी की बेटी किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से नहीं कम, खूबसूरती देख हो जाएंगे दीवाने

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें