GHKPM Spoiler: करिश्मा लौटी चव्हाण निवास, अपने बेटे के पास सई को देखकर पाखी का चढ़ा पारा, आज आएगा ये ट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: गुम है किसी के प्यार में का लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पाखी अपने बेटे वीनू को सई के साथ देखकर काफी नाराज हो जाती है. वो उसे अपने बच्चे के साथ रहने के लिए कहती है और वीनू को वहां से लेकर चली जाती है.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Spoiler Alert: सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) का ट्रैक ट्विस्ट एंड टर्न से भरा हुआ है. मोहित अपनी पत्नी करिश्मा को चव्हाण निवास लेकर वापस जाता है. तो दूसरी तरफ सई वीनू को अपने घर लाने का ब्रेसबी से इंतजार कर रही है. सई ने विराट को ये बात बताने के लिए 72 घंटे का समय दिया है. इन सारी बातों से पाखी बेखबर है.
गुम है किसी के प्यार में क्या होगा खास?
गुम है किसी के प्यार में का लेटेस्ट एपिसोड काफी धमाकेदार होगा. विराट पूरे परिवार को विक्रांत की सच्चाई बताता है. वो बताता है कि विक्रांत दूसरे राजनीतिक पार्टी से था. भवानी के राजनीतिक करियर को खराब करने के लिए उसने करिश्मा को अपने चाल में फंसाया था. ये जानकर हर कोई चौंक जाते है. विराट कहता है कि करिश्मा निर्दोष है और उसका विक्रांत के साथ कोई संबंध नहीं था.
#SaiJoshi :vinnu mere bete jaisa hai ,p:beta jaisa aur beta hone mein farak hota hai 🤣 please remember your words after some times in future sai accepts the current situation but attitude by didi 😂 #AyeshaSingh #GhumHaiKisikeyPyaarMeiin pic.twitter.com/kCsTwv6CK9
— sneha 💞😇 (@SneharoyYadav1) January 22, 2023
करिश्मा ने बताया मिसकैरेज के बारे
करिश्मा पूरे परिवार को अपने मिसकैरेज के बारे में बताती है. ये सुनकर सोनाली औऱ पूरा परिवार काफी दुखी हो जाता है. वहीं, सई, विनायक औऱ सवी के स्कूल जाती है. वो वीनू को देखकर खुश हो जाती है. वो अपने दोनों बच्चों से ब्रेक टाइम मिलती है और उन्हें अपने हाथ से खाना खिलाती है. सई, विनायक को भरोसा दिलाती है कि उसके हाथ से जो क्ले वाला घर टूट गया था, उसे वो ठीक कर देगी.
Also Read: GHKPM: पाखी नहीं ‘रामायण’ की ‘सीता’ से जब विराट को हो गया था प्यार, शादी से पहले इस वजह से टूट गया था रिश्ता!
सई पर नाराज हुई पाखी
पाखी अपने बेटे वीनू को सई के साथ देखकर काफी नाराज हो जाती है. वो उसे अपने बच्चे के साथ रहने के लिए कहती है और वीनू को वहां से लेकर चली जाती है. सई ये सोचकर कुछ नहीं कहती कि सिर्फ 40 घंटे बचे है और फिर वह अपने बेटे को वापस अपने पास ले आएगी. वहीं, पिछले एपिसोड में आपने देखा कि विराट, पाखी को एक रेस्तरां लेकर आता है और सई और वीनू के रिश्ते के बारे में बात करता है. विराट उससे पूछता है कि अगर विनायक उसे अपनी छोटी मम्मी मान ले तो. इसपर पाखी भड़क जाती है और कहती है वीनू उसका बेटा है. वो सई को वीनू से दूर रखने के लिए विराट को कहती है.