19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: सई को रंग लगाएगा विराट? डीआईजी सर की बेटी का तोहफा देखकर जली पाखी

‘गुम है किसी के प्यार में’ के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वो विराट पर लगे सारे आरोपों की सच्चाई सबके सामने लाती है. सभी को लगता है कि सई अपने प्यार का इजहार उससे करेगी, लेकिन वो ये नहीं करती.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein 28 March Episode: स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein 26 march) काफी दिलचस्प हो गया है. सई सबको बताती है कि उसके पति पर लगाए गए सभी आरोप झूठे है. साथ ही कहती है कि उसे विराट पर बहुत गर्व है. पाखी ये सब सुनकर चिढ़ जाती है.

‘गुम है किसी के प्यार में’ के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वो विराट पर लगे सारे आरोपों की सच्चाई सबके सामने लाती है. सभी को लगता है कि सई अपने प्यार का इजहार उससे करेगी, लेकिन वो ये नहीं करती. वो उसे सलाम करती है और बहादुरी की तारीफ करती है. सारे लोग विराट के लिए ताली बजाते है और उसकी प्रशंसा करते है.

भवानी और पाखी सई से सब कुछ छिपाने के लिए ताना मारती है. सोनाली उससे कहती है कि अगर विराट से मीडिया ने कुछ गलत पूछ लिया होता तो. सई सबको समझाती है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ. वहीं, डीआईजी सर की बेटी विराट और साई की जोड़ी की तारीफ करती हैं और कहती हैं कि वे एक-दूसरे के लिए परफेक्ट है.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin:सम्राट को छोड़ विराट के पास जाना चाहती है पाखी? वीडियो देख फैंस पूछ रहे सवाल

डीआईजी सर की बेटी सई को तोहफा देती है, जो एक ब्रेसलेट होता है और उसपर विराट का नाम लिखा होता है. पाखी ये देखकर पूरी तरह से जल जाती है. सिया दोनों को एक-दूसरे को रंग लगाने के लिए कहती है. सई ये सोचकर अपनी आंखे बन्द कर लेती है कि वो उसे रंग लगाएगा, लेकिन विराट ऐसा नहीं करता.

पाखी पिछली होली याद करती है जिसमें सई ने उसके चेहरे पर काला रंग लगा दिया था. वो उससे बदला लेने के बारे में सोचती है. वहीं, सनी, विराट की तारीफ करता है और उसे होली खेलने के लिए कहता है. इस बीच अश्विनी वहां आती है और किसी तरह विराट को मिठाई खिलाती है. सनी खुश हो जाता है कि उनका प्लान कामयाब हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें