Loading election data...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein 31: विराट ने परिवार वालों से दूर जाने का किया फैसला, DIG सर से मांगी ये हेल्प

सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में पता चलेगा कि सोनाली परिवार से पूछती है कि अश्विनी ने गुझिया में भांग नहीं मिलाई तो किसने किया होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2022 12:05 PM

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein 31 March Episode: स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) में जबरदस्त ट्विस्ट देखने मिल रहा है. विराट इस बात से नाराज है कि उसके गुझिया में भांग मिलाया गया. इधर सम्राट, पाखी के करीब आने की कोशिश करता है और वो उसे विराट समझ लेती है. हालांकि उसे जल्दी ही इस बार में पता चल जाता है.

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के आने वाले एपिसोड में पता चलेगा कि सोनाली परिवार से पूछती है कि अश्विनी ने गुझिया में भांग नहीं मिलाई तो किसने किया होगा. भवानी कहते हैं कि सभी जानते हैं कि सईं ने ऐसा किया होगा. सई ये बात मान लेती है. विराट कहता है कि उन्हें नहीं पता था कि साईं इतना नीचे गिर जाएगी.

सई सारे परिवार को कहती है कि उसने गुझिया में भांग मिलाया है ताकि विराट अपने परिवार के साथ होली मना सकें. वो सबसे पूछती है कि क्या वो विराट को होली के दिन खुश देखकर उन्हें अच्छा नहीं लगा. मोहित, सम्राट उसकी बात से सहमत दिखते है. सम्राट उससे पूछता है कि क्यों ना वह अपने दिल की कड़वाहट को दूर कर आगे बढ़े.

Also Read: Lock Upp: कंगना रनौत के जेल से निशा रावल हुई बाहर, सायशा शिंदे के साथ इस शख्स ने ली री-एंट्री

विराट कहता है अब पुराना वाला विराट वापस नहीं आ सकता. विराट डीआईजी सर से अपने ट्रांसफर नागपुर करने की बात करता है. सई दोनों की बात सुन लेती है. डीआईजी सर उसे ये ट्रांसफर नहीं लेने के लिए कहते है, लेकिन वो एक बात नहीं मानता. अश्विनी, सई को उसे जाने से रोकने के लिए कहती है. विराट से सम्राट पूछता है कि वह गलत निर्णय क्यों ले रहा है.

अश्विनी, विराट के इस फैसले पर काफी इमोशनल हो जाती है और रोने लगती है. विराट से सम्राट कहता है कि उसने भी परिवार से दूर रहने की कोशिश की थी. सईं, अश्विनी को शांत कराती है और कहती है कि बच्चे कभी भी अपनी मां से दूर नहीं जा सकते. पाखी उसपर भड़क जाती है और कहती है कि उन्हें झूठी उम्मीद देना बंद करो.

Next Article

Exit mobile version