24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GHKPM 7 Feb: पाखी चलेगी खतरनाक चाल! अब इस तरह विनायक को करेगी सई से दूर, क्या होगा आगे?

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: सीरियल गुम है किसी के प्यार में का लेटेस्ट ट्रैक काफी दिलचस्प हो गया है. विनायक को लेकर पाखी और सई आमने-सामने है. सई कोर्ट से अपना केस वापस ले चुकी है. शो में अब नया ट्विस्ट आने वाला है.

Undefined
Ghkpm 7 feb: पाखी चलेगी खतरनाक चाल! अब इस तरह विनायक को करेगी सई से दूर, क्या होगा आगे? 8

सीरियल गुम है किसी के प्यार में का लेटेस्ट ट्रैक विनयाक पर फोकस्ड है. पाखी और सई दोनों वीनू को अपने पास चाहती है. सई चाहती है कि उसका बेटा उसके पास आ जाए, लेकिन पाखी चाहती है कि वो उससे दूर कभी ना जाए.

Undefined
Ghkpm 7 feb: पाखी चलेगी खतरनाक चाल! अब इस तरह विनायक को करेगी सई से दूर, क्या होगा आगे? 9

गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि कमिश्नर साहब विराट के घर आते है और उसके ट्रांसफर के बारे में बताते है. कमिश्नर उसे बताते है कि उसे प्रमोशन मिल गया है और उसे मुंबई के अपराध शाखा का हेड बना दिया गया है. उसे 2 सप्ताह में मुंबई जाना है. ये बात पाखी सुन लेती है और खुश हो जाती है कि अब सई, वीनू से दूर हो जाएगी.

Undefined
Ghkpm 7 feb: पाखी चलेगी खतरनाक चाल! अब इस तरह विनायक को करेगी सई से दूर, क्या होगा आगे? 10

चव्हाण निवास में जब सबको विराट के प्रमोशन के बारे में पता चलता है तो सब काफी खुश होते है. पाखी उसे ये ऑफर स्वीकार करने के लिए कहती है. पाखी कहती है अगर वो लोग मुंबई चले जाएंगे तो सई वाली समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.

Undefined
Ghkpm 7 feb: पाखी चलेगी खतरनाक चाल! अब इस तरह विनायक को करेगी सई से दूर, क्या होगा आगे? 11

दूसरी तरफ सबसे छिपकर सई चव्हाण निवास रात में जाती है. वो अपने बेटे वीनू के कमरे में जाकर उसे सोता देखती है. वह विनायक के पास बैठती है. नींद में वीनू कहता है कि मां तुम आ गई, ये सुनकर सई काफी इमोशनल हो जाती है. तभी पाखी कमरे में आ जाती है और सई उससे छिपकर बाहर चली जाती है.

Undefined
Ghkpm 7 feb: पाखी चलेगी खतरनाक चाल! अब इस तरह विनायक को करेगी सई से दूर, क्या होगा आगे? 12

सई वापस अपने घर लौटती है और उसे उषा डांटती है. उषा कहती है कि वो ऐसा काम क्यों करती है. उसे इतनी रात में चव्हाण निवास क्यों जाना पड़ा. सई उसे चिंता नहीं करने के लिए कहती है.

Undefined
Ghkpm 7 feb: पाखी चलेगी खतरनाक चाल! अब इस तरह विनायक को करेगी सई से दूर, क्या होगा आगे? 13

सई कहती है कि वो अपने बेटे को सच बताने का सही मौका खोज रही है. उषा उसे कुछ भी करने से पहले परिणाम के बारे में सोचने के लिए कहती है. वो उसे वार्न करती है कि उसे कुछ ऐसा नहीं करना चाहिए जिसकी वजह से उसे बाद में पछताना पड़े.

Undefined
Ghkpm 7 feb: पाखी चलेगी खतरनाक चाल! अब इस तरह विनायक को करेगी सई से दूर, क्या होगा आगे? 14

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई, वीनू को लेकर छत पर आती है. वीनू उससे पूछता है कि वो उसे लेकर क्यों आई है. सई उसे एक फोटो दिखाती है और बताती है कि वो उसका बेटा है. तभी पाखी और विराट वहां आ जाते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें