14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: राजीव के राज का हुआ खुलासा, विराट की बातों से टूटा सई का दिल

'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई फिजियोथेरेपी करने के बाद विराट से उसे हाल के बारे में पूछती है. विराट को दर्द से राहत मिलने के बाद वो तुरन्त सो जाता है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein upcoming Episode: स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ दिखया जा रहा है कि सई, विराट के दिल में जगह बनाने के लिए भरपूर कोशिश कर रही है. हालांकि विराट की नारजगी उससे खत्म ही नहीं हो रही. विराट का दर्द बढ़ने के बाद वो विराट का फिजियोथेरेपी करती है.

‘गुम है किसी के प्यार में’ के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई फिजियोथेरेपी करने के बाद विराट से उसे हाल के बारे में पूछती है. विराट को दर्द से राहत मिलने के बाद वो तुरन्त सो जाता है. इधर राजीव का मैसेज देखकर शिवानी सोचती है कि वह इतने सालों बाद मैसेज क्यों कर रहा है. सई राजीव के बारे में उससे पूछती है.

शिवानी, सई पर भड़क जाती है कि उसके पर्सनल लाइफ में वो दखल ना दें. अगले दिन विराट, सई को फिजियोथेरेपी की फीस देने की बात करता है. सई कहती है उसे पहली फीस आईपीएस विराट चव्हाण से मिलेगा. विराट आगे की फिजियोथेरेपी उससे कराने के लिए मना कर देता है. सई को ये बात अच्छी नहीं लगती.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: भवानी ने घर से सई को निकाला? अश्विनी ने लगाया उसपर ये इल्जाम

मोहित, सई को कॉलेज छोड़ने के लिए उसके साथ जाता है. रास्ते में सई उससे राजीव के बारे में पूछती है. मोहित बताता है कि शिवानी बुआ बहुत पहले राजीव से शादी करना चाहती थी, लेकिन फिर कुछ हुआ और उनकी शादी कैंसिल हो गई. वो कहता है तब वो बहुत छोटा था और उसे राजीव का चेहरा तक याद नहीं है.

कॉलेज में पुलकित, सई से मिलता है और विराट के बारे में पूछता है. सई उसे बताती है कि विराट ने कहा कि एक बार जब वह डॉक्टर बन जाएगी, तो वे अलग हो जाएंगे और अपने रास्ते अलग कर लेंगे. इधर सम्राट, पाखी को सई की बुराई करने से रोकता है. वह उसे चेतावनी देता है कि वह सई के खिलाफ साजिश करना बंद कर दे नहीं तो उसे उसका गुस्सा सहन करना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें