Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: राजीव को शिवानी से मिलवाने के लिए सई ने बनाया प्लान, पाखी को है ये शक!

'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई शिवानी के मोबाइल से विराट की मेडिकल रिपोर्ट की पीडीएफ बनाने के बदले राजीव को मैसज कर देती है. राजीव को वो शिवानी से मिलने के लिए कह देती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2022 9:10 AM

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein upcoming Episode: सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) लगातार सई, विराट का दिल जीतने में लगी है. वो सोचती है वो किसी भी हाल में विराट को ट्रांसफर लेने नहीं देगी. वहीं, सई, शिवानी के फोन से राजीव को मैसेज कर देती है. हालांकि इस बात की जानकारी शिवानी को नहीं है.

‘गुम है किसी के प्यार में’ के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि साईं शिवानी के मोबाइल से विराट की मेडिकल रिपोर्ट की पीडीएफ बनाने के बदले राजीव को मैसज कर देती है. राजीव को वो शिवानी से मिलने के लिए कह देती है. राजीव खुश हो जाता है ये देखकर. हालांकि शिवानी को इस बात की भनकी नहीं लगती क्योंकि सई ने वो मैसेज डिलीट कर दिया होता है. साथ ही राजीव को मैसेज नहीं करने के लिए कहती है.

शिवानी के चेहरे पर उदासी देखकर देवी उससे इसकी वजह पूछती है. शिवानी कहती है सिर्फ उसे और सई को ही उसकी उदासी दिखी. देवी कहती है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि सईं उसकी परवाह करती है. देवी कहती है कि सई उसकी दोस्त है और वो उसे वीरू को प्रपोज करने में उसकी मदद करेगी क्योंकि सई वीरू से प्यार करती है.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट का ट्रांसफर रोकने के लिए क्या करेगी सई? राजीव को मिला शिवानी का मैसेज

करिश्मा भवानी को बताती है कि सईं और शिवानी कुछ साजिश कर रहे है. करिश्मा कहती है कि कही शिवानी को नया बॉयफ्रेंड तो नहीं मिल गया. पाखी को चिंता है कि दोनों मिलकर कोई प्लान बना रहे है और इसके बारे में उन्हें पता करना होगा. करिश्मा को उनके प्लान के बारे में पता करने की जिम्मेदारी मिलती है.

विराट सई के बैग में फाइनल एग्जाम के बारे में कॉलेज नोटिस देखता है. वो सोचता है कि एक बार उसके फाइनल परीक्षा खत्म होने के बाद वह यहां से चली जाएगी. सई उसके हाथ में लेटर देखकर कहती है कि उसे उसकी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं देने के लिए कहती है. विराट कहता है कि वह उसे उनकी शादी के डील के बारे में याद दिलाती थी और डॉक्टर बनने के बाद उन्हें छोड़ने की धमकी देती थी.

Next Article

Exit mobile version