24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई और विराट के ‘बचपन का प्यार’ के बीच आई पाखी! VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल

सीरियल गुम है किसी के प्यार में का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में ऐश्वर्या शर्मा, आयशा सिंह और नील भट्ट पॉपुलर गाने बचपन का प्यार पर डांस करते हुए दिख रहे है. वीडियो पर फैंस जमकर लाइक्स बरसा रहे है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में टीआरपी के मामले में टॉप 5 में हमेशा रहता है. दर्शकों को विराट और सई की प्यारी नोंक-झोंक पसन्द आती है. वहीं, लोग पाखी और सई का धमाकेदार लड़ाई भी बड़े चाव से देखते है. इस बीच सहदेव द्वारा गाया पॉपुलर गाना बचपन का प्यार पर गुम है शो की टीम ने वीडियो बनाया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

गुम है किसी के प्यार में की पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में ऐश्वर्या के साथ- साथ पूरा चव्हाण परिवार एक साथ नजर आ रहा है. सबसे आगे पाखी, विराट और सई बैठे हुए है और पीछे सारा परिवार दिख रहा है. इसे शेयर कर एक्ट्रेस लिखती है, ‘चव्हाण परिवार का सबसे मचअवेटेड वीडियो, लेकिन वास्तव में सम्राट आपको याद किया!’

वीडियो में सारी फैमिली एक साथ ट्रेंड सॉन्ग ‘बचपन का प्यार’ गाने पर एक्सप्रेशन दे रहे है. साथ ही डांस भी कर रहे है. ये वीडियो काफी मजेदार है. फैंस भी इसपर जमकर कमेंट कर रहे है. इसपर नील भट्ट ने लिखा, हम सब एक दूसरे के बसपन का प्यार है. किशोरी सहाने कमेंट में लिखती है, मैड फैमिली. कई यूजर्स इसपर हंसने वाला इमोजी बना रहे है.

Also Read: Anupama फेम रुपाली गांगुली से जब बाइकसवारों ने किया था बदतमीजी, वजह जानकर चौंक जाएंगे

गुम है किसी के प्यार में स्टारर ऐश्वर्या शर्मा, आयशा सिंह और नील भट्ट का ये शो जब से शुरू हुआ है तब से ही टीआरपी की रेस में टॉप 5 में रहता है. शो का ट्रैक काफी दिलचस्प है और इस वजह से इसकी कहानी ने फैंस को शो से बांधे हुआ है.

वहीं, लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो विराट को सई से मोहब्बत हो गई है और अपने दिल की बात वो उसे बताता है. इसे सुनकर सई काफी नाराज हो जाती है. वहीं, शो में पाखी के पति और विराट के भाई सम्राट की इंट्री हो गई है. सम्राट ने विराट को पहचानने से इंकार कर दिया है. नये प्रोमो के अनुसार वो पाखी को तलाक दे देगा. अब तीनों के जिंदगी में क्या तूफान आएगा, ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तो इसलिए भिड़े की बेटी ‘सोनू’ निधि भानुशाली ने छोड़ा था तारक शो? PHOTOS

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें