GOAT Total Collection: थलपति विजय की फिल्म GOAT का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस सफर अब खत्म हो गया है. फिल्म ने थिएटर में 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था, हालांकि बाद में इसे धीमा होते हुए भी देखा गया. फिर भी, OTT पर प्रीमियर होने के बाद भी फिल्म ने अच्छी कमाई की. GOAT ने दुनियाभर में मजबूत कलेक्शन किया, लेकिन पोन्नियिन सेलवन 1 के टोटल कलेक्शन से महज 18.16 करोड़ पीछे रह गई, जिससे ये तमिल फिल्मों की टॉप 5 में 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.
फिल्म की शुरुआत और मिक्स्ड रिस्पॉन्स
फिल्म का निर्देशन वेंकट प्रभु ने किया और इसे 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. हालांकि GOAT को क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं. इस वजह से केरल, आंध्र प्रदेश, और तेलंगाना में फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं किया, जोकि थलपति विजय के मजबूत क्षेत्रों में माने जाते हैं. लेकिन तमिलनाडु और ओवरसीज में फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. यहां तक कि नॉर्थ इंडिया में भी इसने ठीक-ठाक कमाई की.
कलेक्शन रिपोर्ट और ब्रेकडाउन
फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल 257.24 करोड़ नेट कमाए, जिसमें सभी टैक्स शामिल हैं. डोमेस्टिक ग्रॉस कलेक्शन 303.54 करोड़ रहा. ओवरसीज में फिल्म ने 161 करोड़ ग्रॉस कमाए. इस तरह, वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 464.54 करोड़ पर पहुंच गया. GOAT का वर्ल्डवाइड कलेक्शन, फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 257.24 करोड़ है, वही अगर इंडिया ग्रॉस कलेक्शन कीबात करे तो वो 303.54 करोड़ है, ओवरसीज ग्रॉस कलेक्शन 161 करोड़ रहा कुल मिला के वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 464.54 करोड़ रहा.
टॉप 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्में
GOAT ने 464.54 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ, तमिल फिल्मों की लिस्ट में 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का दर्जा हासिल किया है. इससे ऊपर पोन्नियिन सेल्वन 1 है, जिसने 482.70 करोड़ ग्रॉस कमाए. वहीं टॉप 3 पोजीशन पर 2.0 (655.44 करोड़ ग्रॉस), लियो(607.66 करोड़ ग्रॉस), और जेलर(605 करोड़ ग्रॉस) हैं.