13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Good Bad Ugly: फिल्म का ट्रेलर हुआ जारी, जबरदस्त एक्शन के साथ अजीत कुमार भिड़ेंगे अर्जुन दास से

Good Bad Ugly Trailor: अजित कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज किया गया है. जबरदस्त एक्शन और कॉमेडी के साथ फिल्म के ट्रेलर ने लोगों को इम्प्रेस किया है. निर्देशक और निर्माताओं ने ट्वीट कर इस ट्रेलर को लॉन्च किया है.

Good Bad Ugly Trailor: आदिक रविचंद्रन की ओर से निर्देशित फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ का ट्रेलर शुक्रवार को जारी कर दिया गया है. यह फिल्म मैथ्री मूवी मेकर्स निर्माता की तमिल इंडस्ट्री में पहली फिल्म है. ट्रेलर में एक्शन, कॉमेडी की झलक को दिखाया गया है. मुख्य अभिनेता अजित कुमार को एके नामक व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है. इस फिल्म के ट्रेलर ने कई दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है और उन्हें पुरानी यादों में ले गया है. निर्देशक ने फिल्म के ट्रेलर के लिंक को शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, ‘#GoodBadUglyTrailor यहां है. धन्यवाद प्रिय सर #AjithKumar. @MythriOfficial.

अर्जुन दास से हुई ट्रेलर की शुरुआत
मैथ्री मूवी मेकर्स ने भी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च का ऐलान करते हुए लिखा, ‘मैमी! सामूहिक उत्सव यहां है. #गुडबैडअग्लीट्रेलर अब जारी है. #गुडबैडअग्ली 10 अप्रैल को वेरा लेबल एंटरटेनमेंट के साथ भव्य रिलीज होगी.’ ट्रेलर की शुरुआत अर्जुन दास से होती है, जो स्टाइलिश रूप में विदेशी नर्तकों के साथ थिरकते दिखाई दे रहे है. इसके बाद त्रिशा का किरदार प्रभु से कहता है, ‘उसने ही मेरे पिता को सड़क पर धकेल दिया था.’ उसके बाद अजीत कुमार की बैड बॉय के रूप में एंट्री होती है. जबरदस्त एक्शन के साथ अजीत, अर्जुन के कहते है, ‘तुम्हारे पास तुम्हारी नाक और आंखें होंगी. तुम्हारे पास तुम्हारे हाथ और पैर होंगे. लेकिन तुम्हारे पास तुम्हारी जिंदगी नहीं होगी.’

2023 में हुई थी फिल्म की घोषणा
आपको बता दें, गुड बैड अग्ली फिल्म की घोषणा वर्किंग टाइटल AK63 के रूप में 2023 में हुई थी, उसके बाद 2024 में ऑफिशियली टाइटल दिया गया. फिल्म को हैदराबाद और स्पेन में शूट किया गया था. अब टी-सीरीज की ओर से 10 अप्रैल को यह फिल्म थिएटर में रिलीज हो रही है. फिल्म में अजित कुमार के साथ राम्या के रूप में त्रिशा कृष्णन, श्रीलीला, प्रभु, प्रसन्ना, अर्जुन दास, सुनील, राहुल देव, योगी बाबू, शाइन टॉम चाको और रघु राम नजर आएंगे. फिल्म का गाना जीवी प्रकाश कुमार ने बनाया है, जिसे ट्रेलर के बैकग्राउंड में सुना जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Coolie Release Date: रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, बॉलीवुड की इन तीन फिल्मों से होगा टक्कर

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel